शिवपुरी-गुना शिवपुरी सांसद डॉ के पी यादव द्वारा एक ओर जहां लाखो रुपये की मदद कोरोना आपदा के समय सांसद निधि से की गई है तो वही दूसरी ओर क्षेत्रीय सांसद डॉ यादव निर्देश पर किसान संघ व यादव महासभा मप्र जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव(बंटी)के द्वारा संसदीय क्षेत्र के लोगो के लिए कोरोना आपदा में राशन सुबिधा उपलब्ध कराई गई है जिसमे कल्याण सिंह यादव (बंटी)द्वारा संसदीय क्षेत्र में घर घर अपने सहयोगियों के माध्यम से राशन की किटे भिजवाई गयी। इस कार्य मे राजेश यादव, उपेंद्र यादव, विनोदपुरी गोस्वामी, कदम यादव, कदम यादव, ललित शर्मा, मयंक जैन, रमेश यादव, हर्ष नामदेव आदि ने घर घर यह राशन किट पहुचाई। इन 700 राशन किटो में 5किलोग्राम आटा, तेल, दाल, चावल, मसाले, नमक की सामग्री से युक्त यह राशन किट उन परिवारों तक पहुचाई जहां इन परिवारों को मदद की आवश्यकता थी। इस सेवा कार्य को देखते हुए स्थानिय लोगो ने सांसद डॉ यादव और उनके किसान संघ व यादव महासभा जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव(बंटी) के कार्यों को सराहा व प्रशंशा की। बता दे कि लोकडॉन में सांसद डॉ के पी यादव द्वारा जनता को राशन सामग्री और कोरोना में सुरक्षा सामग्री खरीदी के लिए राशि प्रधानमंत्री कोष और मुख्यमंत्री कोष में सांसद निधि से राशि स्वीकृति कर दान की है। ऐसे में संसदीय क्षेत्र में वह परिवार जहाँ राशन की कमी और भोजन की उपलब्धता हो इसके लिए सांसद के समर्थक द्वारा जनहित में घर घर राशन पहुचाने का कार्य किया गया।
Shishukunj
Friday, April 24, 2020
Home
/
Unlabelled
/
सांसद के निर्देश पर किसान संघ व यादव महासभा द्वारा बाँटा गया 700 परिवारों को राशन
सांसद के निर्देश पर किसान संघ व यादव महासभा द्वारा बाँटा गया 700 परिवारों को राशन
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment