शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जिले में आम जनता के स्वास्थ्यए मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा तथा शिवपुरी शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल 2020 तक संपूर्ण नगर में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान सब्जी दुकान, फल दुकान, दूध डेयरी, गैस एजेंसी, बैंक, पेट्रोल पंप, आटा चक्की, पेयजल, किराना स्टोर, सांची पार्लर की दुकान, पीडीएस दुकान प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी एवं मेडिकल स्टोर, होम डिलीवरी सांय 5 बजे तक खुले रहेंगे। थोक सब्जी मण्डी प्रात: 05 बजे से प्रात: 07 बजे तक खुलेंगी। ठेले वालों द्वारा वार्डवार सब्जी विक्रय का कार्य प्रात: 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। रविवार को सब्जी मण्डी बंद रहेगी। जारी आदेशानुसार प्रत्येक रविवार को नगर पालिका के द्वारा संपूर्ण शिवपुरी नगर को सैनिटाइज किया जाएगा। इस दौरान संपूर्ण शिवपुरी नगर में लॉक डाउन रहेगा। नगर की सभी दुकान बंद रहेंगी, केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
गेहूं उपार्जन स्थगितशिवपुरी-राज्य शासन कोविड.19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर एक अप्रैल से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment