प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने स्वयं एसपी को सौंपी किट
शिवपुरी। कोरोना आपदा के समय लायन्स क्लब इंटरनेशनल 323 ई-1 के प्रांतपाल अशोक ठाकुर के द्वारा अभिनव पहल करते हुए पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लायन्स क्लब इंटरनेशनल की ओर से 50 पीपीई किट प्रदाय की गई। यह किट स्वयं लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर द्वारा लायन्स क्लब हैरीटेज के वर्तमान अध्यक्ष पंकज भास्कर व सचिव सुनील तिवारी ने लायन्स क्लब के डिस्ट्रीक्ट कैबिनेट ट्रेजरर राजेन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भेंट की। इस दौरान एसपी श्री चंदेल ने लायन्स क्लब इंटरनेशनल के इन प्रयासों को सराहा और किट प्रदाय करने पर आभार जताया। बता दें कि इन दिनों कोरोना आपदा को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तन्मयता के साथ अपनी ड़्यूटी दे रहा है ऐसे में इन प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए अभी बीते दो दिन पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉॅ.ए.एल.शर्मा को भी लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा 50 पीपीई किट कोरोना जांच के लिए प्रदाय की गई जबकि अब पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक को भी पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह 50पीपीई किट प्रदाय कर कोरोना आपदा में कोरोना फाईटर्स के लिए लायन्स क्लब इंटरनेशनल सहायक साबित हुआ है।
No comments:
Post a Comment