Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 26, 2020

शहरी क्षेत्र के 50 अत्यधिक जरुरत वाले जरुरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित किया

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम शहरी क्षेत्र के छत्री कालोनी, फक्कड़ मोहल्ला, झींगुरा, संजय कालोनी, ठकुरपुरा, घोसीपुरा, टीबी टावर के पास, करोदीं, गौशाला, मदकपुराए, बैंक कालोनी, शंतिनगर में निवास करने वाले 50 अत्यधिक जरुरतमंद परिवारों को 15 दिन का सूखा राशन प्रदान किया जिसमें कि ज्यादातर ऐसे लोग है जो या तो वाहर से आकर शिवपुरी में रहते है या फिर किराये के मकान में निवास कर रहे हैं हमारी आपदा प्रबंधन की टीम के प्रमोद गोयल ने बताया कि इनमें से कुछ परिवार सामान्य वर्ग के हैं जो कि सकोंचवस अपनी पीड़ा किसी से नही कह पाते इसके लिए इनके पड़ोसियो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने हमें सूचित किया कि इस परिवार के पास न राशन कार्ड हैं और न ही ये किसी प्रकार की कोई सहायता प्राप्त किये हैं ऐसे परिवार को हम राशन प्रदान करते हुये उनको हमने आवश्वसत किया कि हमारी संस्था ने ये प्रण लिया है कि हम किसी भी जरुरत मंद की असली पहचान एवं फोटो कही सार्वजनिक नही करेगें आप निसंकोच अपनी पी?ा या जरुरत के लिए जब ही आपको राशन या अन्य किसी  भी सहायता की जरुरत हो तो सीधे  हमको सूचित कर सकते हो। इस राशन किट में जो सामग्री दी हैं उसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, साबुन 2, विस्किट्स पैकेट 2, तेल 1 लीटर, मसाले में धनिया मिर्ची, हल्दी 100 ग्राम एवं नमक 1 किलो एवं  तुअर दाल 1 किलो रखी गई है जो कि एक छोटे परिवार के लिए 15 दिन के लिए काफी है।

No comments:

Post a Comment