Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 22, 2020

आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिटोरीखुर्द में 50 जरुरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित किया


सामाजिक दूरी बनाये रखें एवं साबुन से अच्छी तरीके से बार-बार हाथ धोए
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिटोरीखुर्द का दौरा किया यहा से मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला मोगिया ने टीम को अवगत कराया कि यहा 50 आदिवासी परिवारों को सूखा राशन की बहुत आवश्यकता हैं क्योकि इन आदिवासी परिवारो को कहीं से भी कोई मदद नही मिली है और सभी आदिवासी परिवार कच्ची झोपडिय़ो में निवास करते है। संस्था की टीम ने कल शाम को गांव का दौरा किया एवं पाया कि जो मिनी कार्यकर्ता द्वारा अवगत कराया गया था वही स्थिति देखने को मिली संस्था के संयोजक रवि गोयल ने तत्काल निर्णय लिया कि इन 50 आदिवासी परिवारों को 50 राशन की किट तत्काल भेजने का निश्चय किया। इसके बाद संस्था की टीम ने सर्वप्रथम गांव में पहुंचकर सामाजिक दूरी बनी रहे इसके लिए 2 मीटर की दूरी से 25 गोले बन बाये इन गोलों को संस्था की टीम ने खुद बनाया एवं इसके बाद सर्वप्रथम जरुरत मंद आदिवासी परिवारों को 25-25 करके गोलों में खड़ा किया फिर साबुन से हाथ धोने का सन्देश दिया कि सभी को दिन में कम से कम 5 बार अच्छे से हाथ धोना है। घर से किसी जरुरी काम से जाना हो तो मास्क लगाकर ही जाना हैं एवं कही भी जाये तो सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल हमको रखना हैं जिससे कि हम इस वैश्विक कोरोना महामारी सकंमण से बचे रहे और दुसरे लोगों को भी ये संक्रमण न हो। संस्था के आपदा राहत के संयोजक  रवि गोयल ने बताया कि संस्था की टीम इस कोविड 19 की लड़ाई में सुबह 6 बजे से तैयार हो जाती है और जरुरतमंदों को सूखा राशन व अन्य कोई जरुरत होती है तो उसे पहुंचाने के लिए निकल पड़ती संस्था  की टीम 01 अप्रेल से लगातार इस आपदा में राहत के कार्य में लगी हैं।

No comments:

Post a Comment