कोरोना के दर्द में दान कर दिए 43 हजार रुपये
शिवपुरी-जब भी कोई आपदा आती है तो सेवा के हाथ स्वयमेव भी उठ जाते है कुछ इसी तरह का वाक्या उस समय सामने आया जब पीएचई के सब इंजीनियर एस के मिश्रा ने बेटी की शादी के लिए जीपीएफ से जो 5 लाख रुपये निकले थे उन रुपयों से उन्हें कोरोना राहत में 43 हजार रुपये दान कर दिए, वैसे तो बेटी की शादी नवम्बर माह में होनी है जब उनसे कोरोना का कहर देखना नहीं गया तो उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रूपये कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को 11 हजार और अपने वेतन से भी 11 हजार रुपये दान कर दिए। यह सहायता राशि की जानकारी जब अन्य लोगों को लगी तो उन्हेांने श्री मिश्रा के इस अनुकरणीय कार्य को सराहा। वहीं अपने शब्दों में श्री मिश्रा ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है और इस विपदा में यदि हम किसी के काम आ सके तो इससे बेहतर और क्या होगा, इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेटी की शादी के लिए पैसे निकाले थे लेकिन यहां कोरोना के विकराल हालातों को देखते हुए स्वमेव ही सेवा करने का मन हुआ और प्रधानमंत्री राहत कोष व पुलिस अधीक्षक को अलग-अलग चैकों के माध्यम से कुल 43 हजार रूपये की राशि दान कर मन को संतोष मिला है।
No comments:
Post a Comment