Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 7, 2020

रोटरी क्लब के कोरोना आपदा शिविर में 40 हजार से अधिक लोगों ने ग्रहण किया भोजन


लॉकडाउन के दिनों में लगातार जारी है मानव सेवा

शिवपुरी-पीडि़त मानवता के प्रति सदैव अग्रणीय रहने वाली सेवाभावी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा जनता कफ्र्यू के साथ ही दूर-दराज के वह लोग अपने गतंव्य की ओर पैदल, दुपहिया, ऑटो और भारी वाहनों के साथ शिवपुरी से होकर निकल रहे है ऐसे परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था रोटरी क्लब द्वारा एबी रोड़ स्थित कंट्रोल रूम के सामने कोरोना आपदा शिविर लगाया गया है जिसमें हजारों लोगों को प्रतिदिन यहां पूड़ी-सब्जी, पुलाव के साथ भरपेट भोजन ग्रहण कराया जा रहा है तो वहीं छोटे-छोटे बच्चों को दूध, चाय व बिस्किट की व्यव्स्था भी की गई है। रोटरी क्लब के द्वारा करोनो की इस आपदा में गरीब, निर्धनों के साथ-साथ दूर-दराज के लोगों के लिए भी पर्याप्त भोजन व्यवस्था जनसेवा के माध्यम से की जा रही है जिसमें लोग रोज भोजन ग्रहण कर इस सेवा कार्य को सराहा रहे है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय बिंदल, सेक्रेटेरी  लव अग्रवाल और असिस्टेंट गवर्नर डॉ. सुशील वर्मा, रोटे जिनेश जैन, रोटे. अभिताभ त्रिवेदी ने बताया है कि कोरोना जैसी महामारी के बीच आमजन की सेवा के लिए रोटरी परिवार की तरफ  से 28 मार्च से लगातार आज 11वें दिनों तक आमजन के लिए भंडारा निरंतरता पोहरी बाईपास चौराहा पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक चालू है जहां इस मार्ग से अन्य राज्यों से जो लोग निकल रहे है उनके लिए आलू, पूड़ी, पुलाव, छोटे बच्चों के लिए दूध, चाय, बिस्कुट का प्रबंध किया गया है। अभी तक 40000से भी अधिक लोग यहां भोजन कर चुके है और जो भी संस्था को खाने के पैकेट 20 रूपये में मिल रहे है उन्हें रोटरी क्लब 10रूपये में उपलब्ध करा रहा है जिससे हर जरूरत मंद तक यह भोजन पहुँच सके।इस पुण्य के कार्य में रोटरी सदस्यों की तरफ से तन-मन-धन से पूरा सहयोग किया जा रहा है इसके साथ ही जो भी जरूरतमंद व्यक्ति हो उन्हें रोटरी क्लब के आपदा शिविर में अवश्य पहुंचाऐं ताकि वह यहां भरपेट भोजन ग्रहण कर सकें।

No comments:

Post a Comment