Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 11, 2020

पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने कोरोना आपदा में नगर को सेनिटाइजर करने 4 ट्रैक्टर टैंकर दिए नगरपालिका को

शिवपुरी-कोरोना आपादा के समय नगर की जनता का ख्याल रखने के लिए पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने आज नगर पालिका को 4 ट्रैक्टर टैंकर मय सेनिटाइजर मशीन के साथ नगर पालिका शिवपुरी सीएमओ के के पटेरिया को प्रदान किये। यह ट्रैक्टर टैंकर अब आपदा के समय जनता के काम आ सके इसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका शिवपुरी को चारो ट्रैक्टर टेंकर मय सेनीटाइजर मशीन युक्त करते हुए प्रदाय किये गए। इस मशीन को देने के पीछे अपनी मंशा बताते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने बताया कि वह एक जनसेवक के नाते अपने आदर्श नेतापूर्व केनद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्ग पर चलते हुए जनसेवक का दायित्व निभा रहे है और आज कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा महामारी में हमारा यह दायित्व है कि हम मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे इसलिए हमारे पास मौजूद 4 टै्रक्टर टैंकर जो ग्रीष्मऋतु में नि:शुल्क आमजन को पीने के पानी के लिए उपयोग किये जाने थे वह आज आपदा के समय जनता के काम आ सके इसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका शिवपुरी को चारों टे्रक्टर टैंकर मय सेनीटाईजर मशीन युक्त करते हुए प्रदाय कर दिए है। यह 3000 लीटर क्षमता वाले ट्रैक्टर टेंकर है जिससे शीघ्र ही नगर को सेनीटाइज करने में मदद मिलेगी और वह क्षेत्र के छूटे हुए इलाके वहाँ यह ट्रैक्टर टेंकर सेनेटाइजर का काम करेंगे जिससे नगर पालिका को भी काम करने में मदद मिलेगी और आमजन को भी कोरोना आपदा से ग्रसित होने से बचाया जा सकेगा। इस दौरान नगर पालिका में यह जन सुविधा प्रदाय करते समय अनिल प्रताप सिंह चौहान, प्रहलाद सिंह यादव आदि सहित अन्य नगर पालिका स्टाफ  मौजूद था।

No comments:

Post a Comment