शिवपुरी-थाना प्रभारी बैराड निरीण् सुरेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा मुखबिर सूचना पर से बैहरदा स? के तिराहे के पास जंगल में अवैध शराब ले जाते हुए इंडिको गाड़ी में 06 पेटी देशी शराब कुल 300 क्वार्टर देशी शराब 54 वल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन कीमती 18000 रू एवं एक सफेद रंग की इंडिको गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीएल 1192 कीमती 2,50,000 कुल मशरूका कीमती 2,68,000 हजार रुपए की आरोपी नीरज पुत्र नारायण धाकड़ उम्र 24 साल निवासी मगरधा श्योपुर से विधिवत जप्त किया गया जबकि मौके से जंगल का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में सफल हुआए बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. एसएस सिकरवार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरेए सऊनि हरीश सोलंकी, सउनि जहान सिंह, प्रआर.राजेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक सुमित, रामवतार एवं आरक्षक प्रेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध हथियार लिये घूम रहे 1 आरोपी को अधिया के साथ दबोचा
शिवपुरी-थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक राकेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बेरखेड़ा तिराहे के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा द्वारा पुलिस टीम को उप निरीक्षक केपी शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देने हेतु रवाना कियाए दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर बगलें झांकने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा दबोचकर तलाशी लीए तो उसके कब्जे से एक 12 बोर की देशी अधिया मय एक जिंदा राउण्ड के विधिवत जप्त कर आरोपी पंकज बाल्मीकि निवासी फतेहपुर के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25ए27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment