शिवपुरी-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सम्पूर्ण मानव समाज पीडि़त है। इस महामारी की वजह से किये गए लॉकडाउन से देश दुनिया घरों में कैद है । रोज कमाकर अपना पेट भरने वाले गरीबों के लिए यह महामारी अत्यंत ही पीड़ा दायक है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि लॉक डाउन के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान सहित भाजपा के द्वारा गरीब के घर घर तक भोजन अथवा अनाज पहुँचाने का संकल्प लिया है । कोरोना वायरस से लड़ाई में कोई गरीब खाली पेट न रहे यह भाजपा की पहली प्राथमिकता है
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजू बाथम के नेतृत्व में शिवपुरी में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों, लोहा पीटा, अनाज काटने वाले, हाथ ठेला एवं अन्य जिलों से निकलने वाले मजदूर वर्ग को भरपेट भोजन एवं सूखे राशन की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। शिवपुरी जिले में पिछले दिनों में अब तक 22000 परिवारों में राशन एवं सूखे अनाज व खाद सामग्री से मदद पहुंचाई जा चुकी है यह मदद शिवपुरी जिले के मुख्यालय करैरा, बैराड़, खनियाधाना, सिरसौद, कोलारस सहित अन्य मंडलों में भी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करते हुए उनको राशन एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को प्रकाश पर्व से दूर करेगा देश
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 9 बजेे देश को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी के कारण आज विपदा की घड़ी में सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि आने वाली 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट आप अपने-अपने घरों की लाइटों को बंद करके प्रकाश पर्व के रूप में मुझे 9 मिनट का समय इस देश के लिए दें, इस समय हम अपने घरों में रहकर सभी लाइटों को बंद करके अलग अलग बालकनी में खड़े होकर दीपकए मोमबत्ती, फ्लैशलाइट, टॉर्च के माध्यम से प्रकाश करेंगे और किसी भी जगह समूह में एकत्रित नहीं होंगे। यह प्रकाश इस कोरोना जैसे महामारी के अंधकार को 130 करोड़ भारतीयों की दृढ़ इच्छाशक्ति से अंधकार को दूर करेगा भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने सभी जिले के समस्त कार्यकर्ताओं एवं आमजन से आग्रह किया है कि नरेंद्र मोदी जी के इस आह्वान पर हम सब इसका अनुपालन करें।
No comments:
Post a Comment