Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 27, 2020

हैप्पी डेज स्कूल एवं कत्था मिल ने बछोरा के 200 परिवारों को बीच बांटा राशन

शिवपुरी-शहर के मंशापूर्ण क्षेत्र में आज कत्थामिल परिवार की ओर से गरीबों निर्धन वर्ग के बीच सेवा कार्य किया और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण किया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया। हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम! के संकल्प को लेकर लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। अंचल के प्रख्यात शिक्षण संस्थान हैप्पी डेज स्कूल एवं कत्था मिल के द्वारा आज 200 जरूरतमंद परिवारों को सूखे राशन की सहायता की गई। उक्त सेवा की शुरुआत एसपी राजेश सिंह चंदेल, दीवान अरविंद लाल, श्रीमती गीता दीवान, समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया, अर्जुन लाल के द्वारा शुभारंभ करके की गई। इस सेवा कार्य में सोशल डिस्टेंस की पूरी सावधानी बरती गई।
हैप्पी डेज स्कूल एवं दीवान परिवार के द्वारा आज बछोरा क्षेत्र के 200 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन जिसमें आटे के बैगए तेल एदाल ए मसाले आदि सामान परिवारों को मंशापूर्ण मंदिर पर प्रदान किया गया ताकि सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया जा सके और संक्रमण न हो इसके साथ ही आयुष विभाग के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी धर्मेन्द्र दीक्षित द्वारा होमियोपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का प्रतीकात्मक रूप से फूल मालाओं के द्वारा स्वागत करके कोरोना वारियर पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की गई। इस अवसर पर कोतवाली बादाम सिंह यादव, ट्रैफिक सूबेदार रणवीर सिंह यादव, हैप्पी डेज स्कूल के महेंद्र उपाध्याय, समाजसेवी राजेन्द्र राठौर ,अमर दीप शर्मा, विनय श्रीवास्तव, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, विक्रम सिंह सोलाखिया, मंशापूर्ण पुजारी रिंकू महाराज आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment