Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 8, 2020

अज्ञात ठग द्वारा एटीएम से निकल गए एक-एक करके 20 हजार रूपये


शिवपुरी-अज्ञात एटीएम ठग गिरोह की वारदातें आज लॉकडाउन के समय में भी निरंतर जारी है इसकी प्रमाण यूं देखने को मिला कि शहर की चौकसे की बगिया में निवास करने वाले ओमप्रकाश जॉली जो कि वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए और इन दिनों लॉकडाउन का पालन करते हुए सपरिवार घर में ही मौजूद है लेकिन तभी बुधवार की दोपहर करीब 2:39 बजे एक संदेश उनके मोबाईल पर आया कि 10 हजार रूपये की राशि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई है यह राशि जब गायब हुई तो वह मामले को लेकर घर में ही आपसी पूछताछ करने लगे तभी करीब 2:49 बजे फिर एक मैसेज आया कि 10 हजार रूपये फिर से निकाल लिए गए इस तरह 20 हजार रूपये जब फरियादी ओमप्रकाश जॉली के गायब हुए तो उन्होंने तत्काल बैंक से अपने बैैंक खाते का एटीएम लॉक कराया इसके बाद वह पुलिस थाना फिजीकल पहुंचे जहां अपनी शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरूद्वारा के बैंक खाते से 20 हजार रूपये निकाल लिए गए है जब उन्होंने घर में बैंक का एटीएम देखा तो नहीं मिला इस पर उन्हें संदेह हुआ कि किसी अज्ञात ठग द्वारा बार-बार उनके एटीएम का प्रयोग कर राशि निकाली जा रही है जिस पर अज्ञात ठग के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर थाना फिजीकल में आवेदन दिया और इसके बाद वह अपनी संबंधित बैंक शाखा पहुंचे जहां बैंक में शिकायत दर्ज कराई गई।

No comments:

Post a Comment