Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 16, 2020

कोविट 19 के नियमों का पालन करते हुए माल खरीदे : संजय पहारिया

शिवपुरी-शिवपुरी कलेक्टर श्रीमति अनुग्रह पी एवं शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल के साथ शिवपुरी जिले की मंडी खुलबाने संबंध मेंं विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें जिले के व्यापारियों सहित मंडी सचिव भी शामिल होने के साथ ही व्यापारियों ने अपने अपने सुझाव रखें। संजय पहारिया भारतीय व्यापार उद्योग मण्डल जिलाध्यक्ष संजय पहारिया ने व्यापारियों के हितों की बात कही कोरोना वायरस संक्रमण कोविट 19 पालन करते ही व्यापारी माल खरीद करे। संदीप माहेश्वरी नरवर ने भी व्यापारियों के समस्या रखी।

कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए मंडियों में अनावश्यक भीड़ ना हो। सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए।
काम करने वाले कर्मचारी और किसान सभी मास्क का उपयोग करें।
कर्मचारी और हम्माल की जानकारी संबंधित एसडीएम को देना है।
मंडियों में पेयजल व्यवस्था और छाया के लिए टेंट लगाएं।
किसानों को राशि का भुगतान कार्यालय में किया जाए।
गांव के क्लस्टर बनाकर दिन निर्धारित करें और इसी के अनुसार किसान फसल बेचने जाएंगे।

अभी व्यापारियों द्वारा भी किसानों से अनाज की खरीदी की जाएगी और किसानों को भुगतान किया जाना है। इसलिए व्यापारियों को पर्याप्त राशि का भुगतान किया जाए। जिससे कि किसानों का भी भुगतान समय पर हो सके। सभी कियोस्क पर रजिस्टर रखने के निर्देश दिए हैं जिसमें आने वाले प्रत्येक हितग्राही की जानकारी रखना है। विशेष रूप से जिले के सभी मंडी सचिव ध्यान दे, मंडी लाइंसेंस धारी ही गल्ला मंडी के अंदर ओर बाहर खरीद पायेगा, गैर लाइंसेंस धरियो पर होगी कार्यबाही। सभी व्यापारियों को निर्देश दिए हैं कि अपना स्टाफ  तैनात करें। बैठक मे संदीप माहेश्वरी नरवर, संजय पहारिया जिलाध्यक्ष भारतीय उधोग व्यापार मंडल शिवपुरी दीपक गुप्ता पिछोर सहित करीब दो दर्जन व्यापारी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment