Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 7, 2020

लॉकडाउन तोडऩे वालों पर चला पुलिस का डण्डा, 19 पर हुई बाउण्ड ओवर की कार्यवाही

शिवपुरी-कोरोना वायरस का बचाव कि लोग घरों से बाहर ना निकलें, यदि आवश्यक ही कार्य हो तो ही वह घरों से बाहर निकलें और अपना काम खत्म कर घर पहुंच जाऐं। लेकिन पुलिस को देखने को मिल रहा है कि घर से निकलने वालों में ऐसे लोग भी शामिल है जो बाजार देखने या फिर बाईकों से घूमने को लेकर बाजार में निकल रहे है ऐसे में लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है इन नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस को भी सख्त बरतना पड़ रही है और इस लॉकडाउन को लेकर पुलिस एक ओर जहां घर से बिना किसी वजह के लोग बाहर निकले तो उन पर पुलिस का डण्डा चला और शहर के प्रमुख चौराहा माधवचौक पर इन्हें पकड़ा गया और ऐसे 19 लोगों के खिलाफ बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई साथ ही इन्हें निर्देश दिए कि इसके बाद भी यदि वह लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसलिए यह सभी 19 लोगों के अतिरिक्त अन्य लोगों को भी पुलिस ने आगाह किया है कि वह किसी भी हालत में घरों से बाहर नहीं निकलें अथवा उन्हें पुलिस के डण्डे और कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान माधवचौक पर हुई कार्यवाही में एसडीएम अतेन्द्र सिंह ेगुर्जर, तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव व यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित अन्य पुलिस बल व राजस्व अमला मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment