Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 6, 2020

संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ने वार्ड नं 13 मनियर टोल टेक्स के पास जरुरतमंदो को सूखो राशन राहत किट मुहैया कराई


सोसल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुये गोला बनाकर राशन बाटां व लोगों को घरों मे ही रहने की अपील की

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी ने वार्ड नं. 13 मनियर टोल टेक्स के पास स्थित आंगनवाडी केन्द्र के सामने ग्राउण्ड पर सोसल डिस्टेंिसग का पालन करते हुये जरुरत मंद हितग्राहियों को एक एक करके सूखा राशन की राहत किट मुहैया करायी। संस्था द्वारा जरुरत मंदो को निरन्तर सूखा राशन की किट वितरित की जैसा कि विगत हैं ं वैश्विस कोरोना वायरस सक्रमण महामारी ;कोविड 19द्ध ने सवसे ज्यादा प्रभाव प्रतिदिन कमाकर लाने वाले लोगों पर हुआ हैं उनकी कमर तोड़ दी हैं एवं उनके घरों में खाने पीने की राशन की बहुत कमी हैं जिला पंचायत के राहत सामग्री कालॅ सेन्टर पर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेनू शर्मा द्वारा चिन्हित जरुरत मंद परिवारों को जिनमें अधिकत्तर महिलाऐ थी इन महिलाओं में  गर्भवतीए धात्री एवं विधवा व बुजुर्ग माताओं को रसोई की जरुरत किट मुहैया करायी जिससे कि ये परिवार घर पर ही रहे और सुरक्षित रहे। अधिक जानकारी देतेे हुये कार्यक्रम के सूत्रधार रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा अपने स्टाफ की योगदान एवं व्यक्तिगत मदद करने वाले लोगों के सहयोग से आज मनियर वार्ड 13 टोल टेक्स के पास स्थित केन्द्र के हितग्रहियों को  2 मीटर की दूरी पर खड़ा करके रसोई की किट प्रदान कि जिसमें कि 5 किलो आटाए आधा ली. रिफाईन्ड तेल, 1 किलो पोहा, 4 विस्किट्स पेकेट, हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, 1 किलो आयोडाईज्ड नमक, एवं एक किलो दालें शामिल हैं जिसको कि रसोई किट नाम दिया हैं संस्था का उददेश्य हैं कि एक हजार वास्तविक जरुरत मंद लोगो तक यह रसोई किट पहंचाने कि हैं जिसके तहत इस रसोई किट का वितरण किया जा रहा हैं इसके साथ साथ महिला व बच्चों को मास्क भी वितरित किये गये।  इस कार्य में महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक सुश्री निवेदिता मिश्रा एवं लोकल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेनू शर्मा ने हितग्रहियों को सूखा राशन की साम्रगी वितरित की एवं कहा कि और जरुरत पडऩे पर आपको और राशन मुहैया करा दिया जायेगा वस आप घर पर रहे लोक डाउन का पूरी तरीके से पालन करें और अपने को सुरक्षित रखें ।

No comments:

Post a Comment