Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 9, 2020

शिवपुरी में 11960 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हजरत निजामुद्दीन से आए तीन के सैंपल भेजे


कोरोना संदिग्ध तीनों मुस्लिम युवकों के परिजनों के भी लिए सेम्पल

शिवपुरी-शिवपुरी में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य नहीं है। यहां कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने अब तक 13078 लोगों की स्क्रीनिंग की हैए और 11960 लोगों को होम कोरेन्टीन में भेज दिया गया है। शिवपुरी शहर के गौतम विहार और श्री राम कॉलोनी जैसी पॉश कॉलोनियों के अलावा यहां के पांच आंगनवाड़ी क्षेत्रों के बहुत बड़े एरिया को कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां के लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। अब तक 2090 परिवारों को यहां क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें गायत्री कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, हाथी खाना पुलिस लाइन, किरार छात्रावास का इलाका न्यू शिव कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हनुमान कालोनी, बाईपास क्षेत्र जैसे इलाके शामिल हैं। अभी करोना का एक पेशेंट मोहम्मद समीर जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती है जिसकी लगातार दो रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं। खनियाधाना निवासी इस युवक के खनियाधाना में स्थित निवास के आसपास के तीन वार्डों को भी कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है और वहां 1081 परिवारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। सीएमएचओ डॉ अर्जुन लाल शर्मा ने दी जानकारी में बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से आए तीन कोरोना संदिग्ध युवकों और उनके परिवारी जनों के सैंपल कलेक्ट कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है तथा इन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। जिले में अब तक 110 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 83 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 25 लोगोंकी रिपोर्ट आना शेष है।

एसपी राजेश सिंह चंदेल की अपील-बिना कोई ठोस कारण के घर से बाहर न निकले

लॉक डाउन के दौरान शहर के लोग सुबह निर्धारित समय पर अपने खाने.पीने का सामान लेंए इसके बाद केवल मेडीकल इमरजेंसी में ही घर से बाहर आए। अकारण घर से बाहर निकलने पर आप तो खुद असुरक्षित होंगेए बल्कि अन्य लोगो को भी इस बीमारी से ग्रसित कर सकते है। यह बात एसपी राजेश सिंह चंदेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। एसपी ने आगे बताया कि अगर मेडीकल इमरजेंसी में आप बाहर आकर दवाई नही ले सकते तो आप डायल 100 पर या पुलिस के निर्धारित नंबरो पर सूचना दे सकते है। पुलिस आपके घर पर आकर आपकी मदद करेंगी। एसपी ने कहा कि इस विपरीत समय में सभी का सहयोग जरूरी हैए बिना आमजन के सहयोग के यह लॉक डाउन संभव नही है।

No comments:

Post a Comment