Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 8, 2020

जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर एसपी को भेंट किए 1000 मास्क

शिवपुरी-लॉकडाउन के दौरान पुलिस ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे द्वारा पति सतीश शिवहरे के साथ मिलकर कोरोना आपदा में कार्यरत पुलिस टीम के लिए 1000 मास्क पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को प्रदाय किए। मास्क प्रदान करतेे हुए एसपी श्री चंदेल ने जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के इस प्रयास को सराहा कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता के तहत पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर 1000 मास्क भेंट किए। वहीं जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने कहा िकि आज आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है और पुलिस की सुरक्षा वह स्वयं तो करते है ही लेकिन हम समाजसेवी संस्थाओं का भी यह दायित्व होना चाहिए कि वह पुलिसकर्मियों के इस कार्य के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करें, इसीलिए कोरोना जैसी आपदा में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा द्वारा अलग-अलग स्थानों से मास्क तैयार कराए गए और इन्हें एकत्रित कर यह पूरे मास्क पुलिसकर्मियों में वितरित हो इसे लेकर पुलिस अधीक्षक को यह मास्क प्रदान किए गए। जिस पर एसपी साहब ने भी संस्था के इस कार्य को सराहते हुए आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment