Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 21, 2020

जिला पंचायत सदस्य रामसिंह यादव के प्रयासों से 10 आदिवासी परिवार पहुंच सके अपने घर

शिवपुरी/बामौरकलां-एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने दायित्व का निर्वहन किस प्रकार से किया जाए इसकी मिसाल देखने को मिली खनियाधाना में जहां 10 आदिवासी परिवारजनों को अपने गृहनगर मंडला जाना था और यह आदविासी परिवार श्योपुर से पैदल आते हुए जब खनियाधाना से गुजर रथे कि तभी बामोरकला में रामसिंह यादव दादा जिला पंचायत सदस्य और पटवारी बालेंदु यादव व मनमोहन ने देखा, इनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि हम 5 दिन से लगातार पैदल चल  रहे हैं हमें मंडला जिले की निवास तहसील तक जाना है तो इनको बालेन्द्र पटवारी मनमोहन सेक्रेट्री दोनों इन्हें हाईस्कूल बामौरकलां ले आए, जहां पर इनकी भोजन व्यवस्था की गई यहां उप स्वास्थ्य केंद्र बामौरकला पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसके पश्चात रामसिंह यादव दादा और भानु जैन मंडल अध्यक्ष खनियाधाना को जानकारी जब दी तो तहसीलदार एवं एसडीएम से चर्चा कर दोनों अधिकारियों ने पास देने में सहयोग प्रदान किया। इसके पश्चात बीती रात्रि 9 बजे इन्हें प्राइवेट वाहन से मंडला रवाना कर नर सेवा ही नारायण सेवा का कार्य जिला पंचायत सदस्य व दोनों पटवारियों ने किया।

No comments:

Post a Comment