Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 4, 2020

फरियादी को बनाया आरोपी, मांगी 1 लाख की रिश्वत, एएसआई समेत आरक्षक को निलंबित

एसपी राजेश सिंह ने किया तत्काल एएसआई समेत आरक्षक को निलंबित
शिवपुरी-जिले के खनियाधाना थाने से आ रही हैं। जहां खनियांधाना थाने में पदस्थ एएसआई और आरक्षक ने चोरो को पकडकर लाए ग्रामीणो को ही आरोपी बना दिया और 1 लाख की रिश्वत की डिमांड भी कर डाली। इस रिश्वत भरी आडियो के आधार पर शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने एएसआई और आरक्षक को निलंबित कर दिया और जांच पोहरी एसडीओपी को सौप दी हैं।
जानकारी के अनुसार माताटीला डैम के ठेकेदार के लोग 1 अप्रैल की शाम किसानों की खेत में पानी देने वाली मोटर उठाकर ले जा रहे थे। किसानों ने मोटर ले जाते हुए ठेकेदार के लोगों को पकड़ लिया और थाने ले आए लेकिन यहां उल्टा पुलिस ने चार-पांच किसानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में सहयोग करने आए गजराज सिंह लोधी ने एएसआई जगदीश प्रसाद पाराशर और आरक्षक जितेंद्र ठाकुर से फोन पर बात की। जगदीश प्रसाद ने एक लाख की मांगी की। गजराज सिंह ने दस हजार देने की बात कही। गजराजसिंह ने आरोप लगाया कि एक लाख रुपए का सौदा नहीं हुआ तो एएसआई घर पर आए और गाली गलौंज की। गजराज सिंह ने आरोप लगाया है कि एएसआई पाराशर ने कहा कि तुम्हारे ऊपर भी मुकदमा दर्ज हो गया है। अब जमानत की तैयारी कर लो। वहीं रिश्वत मांगने वाले मामले को लेकर एएसआई जगदीश कुशवाह से उनके मोबाइल नंबर 9981613885 पर संपर्क किया तो फोन स्विच ऑफ आता रहा। वहीं खनियांधाना टीआई सुधीर कुशवाह ने भी फोन रिसीव नहीं किया।

इनका कहना है-

एफआईआर को लेकर लगे आरोपों को लेकर खनियांधाना थाने के एएसआई और आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच किया है। मामले की जांच पिछोर एसडीओपी को सौंप दी है जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ  कार्र्यवाही करेंगे।

राजेश सिंह चंदेल
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी

No comments:

Post a Comment