संकुल प्राचार्य उमेश करारे की अनूठी पहल, समस्त शिक्षकों ने दिया सहयोग, माना आभार
शिवपुरी-कोरोना आपदा में मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद एवं सुरक्षा व आवश्यक सामग्री उपकरण खरीदने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंवढ़ा के प्राचार्य उमेश करारे द्वारा अनूठी पहल की गई और उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार के निर्देशन में अपने संकुल के समस्त शिक्षकगणों से इस आपदा में सहयोग की अपील की जिस पर संकुल के सभी विद्यालयों के द्वारा यथा संभव सहयोग प्रदान किया गया और 1 लाख 57 हजार 121 से अधिक की राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदाय करने हेतु कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. की इस राशि का चैक प्रदाय किया गया। यहां बता दें कि संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा शिवपुरी के अंतर्गत कार्यरत अध्यापकों द्वारा कोरोना वायरस से उपजी आपदा में मदद करने हेतु 1 लाख 57 हजार 121 रुपए एकत्रित किए गए जिसमें से 1 लाख 36 हजार 621 रुपए का राशि चैक के माध्यम से मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष में अजय कटियार जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी ब संकुल प्राचार्य सेवड़ा उमेश करारे द्वारा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. को उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में प्रदाय की गई जबकि शेष 21 हजार रूपये की राशि का चैक राजेश चंदेल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के लिए कोरोना वायरस से जीतने में लगे हुए पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा व आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु चेक के माध्य मसे प्रदान की गई। इस दौरान कृष्ण प्रताप सिंह जाट, सत्येंद्र दुबे अध्यापक व बृजेंद्र भार्गव साथ रहे। इस दौरान कलेक्टर-एसपी द्वारा संकुल सेवढ़ा के प्राचार्य उमेश करारे सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने इस आपदा के समय शासन को मदद प्रदान कर अनुकरणीय कार्य किया।
No comments:
Post a Comment