शाकाहारी लोगों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
शिवपुरी-केन्द्र सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन वितरण तथा राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अण्डा वितरण का निन्दनीय निर्णय लिये जाने पर आज अ.भा.शाकाहार परिषद एवं सकल जैन समाज शिवपुरी के तत्वाधान में विशाल स्तर पर शाकाहार रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी के समस्त जैन मंदिरों के पदाधिकारी, समस्त महिला मण्डल, नवयुवक मण्डल, बालिका मण्डल, सभी पाठशाला परिवार के बच्चे सेवा भावी मण्डलों सहित भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान विशाल विरोध प्रदर्शन रैली नगर में निकाली गई जिसका लोगों ने भी समर्थन किया और बाद में यह रैली मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां ज्ञापन सौंपकर इस मांसाहारी वितरण योजना को अविलंब रोक लगाने की मांग की गई।
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर शिवपुरी को दिया गया जिसे शिवपुरी तहसीलदार ने ग्रहण किया। ज्ञापन का वाचन करते हुये महेन्द्र जैन भैयन ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेन्ट 2035 के तहत 1अप्रेल 2020 से आगामी 15 वर्ष तक भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए यह निन्दनीय निर्णय लिया गया है जिसमें राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन का वितरण सस्ते दाम पर किया जायेगा। इस एक गलत निर्णय से गली गली में माँसाहार की दुकानें खुल जायेंगी जिसके कारण अनेक बीमारियाँ फैलेंगी तथा माँस बिक्रय के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कार्यरत शाकाहारी लोगों को रोजगार छोडऩा पड़ेगा जिससे देश में बेरोजगारी बड़ेगी।
मप्र सरकार की अण्डा वितरण योजना का भी विरोध, नहीं तो उतरेंगें सड़कों पर
इसी प्रकार म.प्र.सरकार द्वारा भी 1 अप्रेल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अण्डा वितरण का बहुत ही घटिया निर्णय लिया गया है जिसमें छोटे छोटे बच्चों को बचपन से ही माँसाहारी बनाकर उनका भी धर्म भ्रष्ट किया जायेगा। अगर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अपने ये गलत निर्णय वापिस नहीं लिये जाते हैं तो समस्त शाकाहारी समाज सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा।
शिवपुरी-केन्द्र सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन वितरण तथा राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अण्डा वितरण का निन्दनीय निर्णय लिये जाने पर आज अ.भा.शाकाहार परिषद एवं सकल जैन समाज शिवपुरी के तत्वाधान में विशाल स्तर पर शाकाहार रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी के समस्त जैन मंदिरों के पदाधिकारी, समस्त महिला मण्डल, नवयुवक मण्डल, बालिका मण्डल, सभी पाठशाला परिवार के बच्चे सेवा भावी मण्डलों सहित भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान विशाल विरोध प्रदर्शन रैली नगर में निकाली गई जिसका लोगों ने भी समर्थन किया और बाद में यह रैली मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां ज्ञापन सौंपकर इस मांसाहारी वितरण योजना को अविलंब रोक लगाने की मांग की गई।
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर शिवपुरी को दिया गया जिसे शिवपुरी तहसीलदार ने ग्रहण किया। ज्ञापन का वाचन करते हुये महेन्द्र जैन भैयन ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेन्ट 2035 के तहत 1अप्रेल 2020 से आगामी 15 वर्ष तक भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए यह निन्दनीय निर्णय लिया गया है जिसमें राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन का वितरण सस्ते दाम पर किया जायेगा। इस एक गलत निर्णय से गली गली में माँसाहार की दुकानें खुल जायेंगी जिसके कारण अनेक बीमारियाँ फैलेंगी तथा माँस बिक्रय के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कार्यरत शाकाहारी लोगों को रोजगार छोडऩा पड़ेगा जिससे देश में बेरोजगारी बड़ेगी।
मप्र सरकार की अण्डा वितरण योजना का भी विरोध, नहीं तो उतरेंगें सड़कों पर
इसी प्रकार म.प्र.सरकार द्वारा भी 1 अप्रेल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अण्डा वितरण का बहुत ही घटिया निर्णय लिया गया है जिसमें छोटे छोटे बच्चों को बचपन से ही माँसाहारी बनाकर उनका भी धर्म भ्रष्ट किया जायेगा। अगर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अपने ये गलत निर्णय वापिस नहीं लिये जाते हैं तो समस्त शाकाहारी समाज सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा।
No comments:
Post a Comment