शिवपुरी से मुरैना जा रही थी सिकरवार बस
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोडा के पास आज एक गंभीर बस हादसा हो गया। सवारियों से खचाखच भरी सिकरवार बस शिवपुरी से मुरैना जाते वक्त पलट गई। बस का पलटना इतना भयंकर था कि बस की हालत देखकर सवारियों का बच पाना नामुमकिन लग रहा था लेकिन गनीमत रही कि बस में बैठी सवारियों में किसी की मौत नहीं हुई। बस में बैठी सवारियों में 20 घायल हुई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। टोडा गांव के बीच सूरी के पुल के पास शिवपुरी से मुरैना जा रही यह यात्री बस आज दोपहर 12 बजे बैराड़ से आगे 2 किलोमीटर दूर सूरी पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम पल्लवी वैध और बैराड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से बैराड़ और शिवपुरी जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार सिकरवार बस क्रमांक एमपी 06 पी 1038 शिवपुरी से मुरैना की और जा रही थी। तभी सूरी के पुल के पास अचानक बस पलट गई। जिससे बस चीख पुकार मच गई। इस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें सभी को बैराड उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में इसरत पुत्र सैयद निवासी दुलीपुरा उम्र 32 साल, पिंकी पुत्री संजीव निवासी विलपुर उम्र 30 साल, वंदना पुत्री सज्जन रावत निवासी बैराड़ उम्र 26 साल, राजकुमार पुत्र रामचरण वीरपुर उम्र 30 साल, आशिक पुत्र जितेंद्र रावत निवासी बैराड़ उम्र 7 साल, राजू, दामोदर पुत्र रतनू निवासी नदोरा उम्र 48 साल, सानू, ज्योति पुत्री रामोतार उम्र 27 साल, प्रहलाद पुत्र सरवन उम्र 48 साल, माया पुत्री ठाकुर बंजारा उम्र 36 साल निवासी ठेवला, गुलाबी पुत्री सुनील जाटव उम्र 48 साल निवासी बागर्रार, लट्टू घीसिया जाटव उम्र 55 साल ऐंता, मुश्कान पुत्री विनोद शर्मा उम्र 12 साल भौराना, मनोज पुत्र विहारा गिरी उम्र 32 साल निवासी पहाडी, पिटृटी उम्र 60 साल निवासी ठर्रा, लक्ष्मी पुत्री सुदामा आदिवासी उम्र 28 साल निवासी पहाडगढ घायल हुए है। बताया गया है कि उक्त बस के ड्रायवर का बीते कुछ दिनों से स्वास्थय ठीक नहीं था। उसके बाबदूद भी वह बस पर आ गया था। इसके साथ ही बस के क्लीनर की जब जेब चौेक की तो उसकी जेब से गांजे की पुडिया पुलिस को मिली है। जिसे जप्त कर लिया है।
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोडा के पास आज एक गंभीर बस हादसा हो गया। सवारियों से खचाखच भरी सिकरवार बस शिवपुरी से मुरैना जाते वक्त पलट गई। बस का पलटना इतना भयंकर था कि बस की हालत देखकर सवारियों का बच पाना नामुमकिन लग रहा था लेकिन गनीमत रही कि बस में बैठी सवारियों में किसी की मौत नहीं हुई। बस में बैठी सवारियों में 20 घायल हुई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। टोडा गांव के बीच सूरी के पुल के पास शिवपुरी से मुरैना जा रही यह यात्री बस आज दोपहर 12 बजे बैराड़ से आगे 2 किलोमीटर दूर सूरी पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम पल्लवी वैध और बैराड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से बैराड़ और शिवपुरी जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार सिकरवार बस क्रमांक एमपी 06 पी 1038 शिवपुरी से मुरैना की और जा रही थी। तभी सूरी के पुल के पास अचानक बस पलट गई। जिससे बस चीख पुकार मच गई। इस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें सभी को बैराड उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में इसरत पुत्र सैयद निवासी दुलीपुरा उम्र 32 साल, पिंकी पुत्री संजीव निवासी विलपुर उम्र 30 साल, वंदना पुत्री सज्जन रावत निवासी बैराड़ उम्र 26 साल, राजकुमार पुत्र रामचरण वीरपुर उम्र 30 साल, आशिक पुत्र जितेंद्र रावत निवासी बैराड़ उम्र 7 साल, राजू, दामोदर पुत्र रतनू निवासी नदोरा उम्र 48 साल, सानू, ज्योति पुत्री रामोतार उम्र 27 साल, प्रहलाद पुत्र सरवन उम्र 48 साल, माया पुत्री ठाकुर बंजारा उम्र 36 साल निवासी ठेवला, गुलाबी पुत्री सुनील जाटव उम्र 48 साल निवासी बागर्रार, लट्टू घीसिया जाटव उम्र 55 साल ऐंता, मुश्कान पुत्री विनोद शर्मा उम्र 12 साल भौराना, मनोज पुत्र विहारा गिरी उम्र 32 साल निवासी पहाडी, पिटृटी उम्र 60 साल निवासी ठर्रा, लक्ष्मी पुत्री सुदामा आदिवासी उम्र 28 साल निवासी पहाडगढ घायल हुए है। बताया गया है कि उक्त बस के ड्रायवर का बीते कुछ दिनों से स्वास्थय ठीक नहीं था। उसके बाबदूद भी वह बस पर आ गया था। इसके साथ ही बस के क्लीनर की जब जेब चौेक की तो उसकी जेब से गांजे की पुडिया पुलिस को मिली है। जिसे जप्त कर लिया है।
No comments:
Post a Comment