ग्वालियर-गुना वायपास मार्ग से हटाए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण
शिवपुरी-आखिरकार मप्र शासन की अतिक्रमण मुहिम का आगाज फिर से शुरू हो गया, इसके पीछे जो कारण निकलकर सामने आया उसमें पता चला है कि यहां गुना-ग्वालियर वायपास मार्ग से हैवी टै्रफिक तीन महीने के लिए गुजरने वाला है और इस दौरान यातायत बहाली को लेकर किसी प्रकार का अतिक्रमण यहां बाधक ना बन जाए इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन में एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव व सीएमओ केके पटैरिया द्वारा अतिक्रमण मुहिम का आगाज लंबे समय बाद फिर से किया गया है और इस अतिक्रमण मुहिम के दौरान वायपास मार्ग पर बने स्थाई एवं अस्थाई वह अतिक्रमण जो हैवी टै्रफिक में बाधक बनने वाले है उन्हें जेसीबी की सहायता से तहस-नहस कर दिया गया। इस दौरान वायपास मार्ग पर स्थित कई भवनों के स्वामियों ने भी अपने मकानों के आगे काफी अतिक्रमण कर बाउण्ड्री और गेट बनवा रखे थे उन्हें भी जमींदोज कर रोड़ को अतिक्रमण से मुक्त कराया है इसके अलावा फतेहपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान पर भी जेसीबी गरजी और वहां से भी इस शराब दुकान को हटाया गया। इस तरह अतिक्रमण मुहिम के द्वारा गुना-ग्वालियर मार्ग को लेकर यह कार्यवाही की गई है ताकि यहां से गुजरने वाले हैवी टै्रफिक के कारण एक ओर जहां स्कूली वाहन तो दूसरी ओर आने वाली परीक्षाओं में स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े, क्योंकि आगामी तीन माह के लिए यह हैवी ट्रैफिक इसी मार्ग से अधिकांश गुजरेगा जिसमें यात्री बसें, भारी वाहन, स्कूली वाहन, चार पहिया निजी एवं प्रायवेट वाहन, स्कूली छात्र-छात्राऐं, दुपहिया एवं ट्रेक्टर जैसे वाहनों को गुजरना है जिससे यहां यातायात में अवरोध पैदा ना हो इसे लेकर बीते दो दिनों से कलेक्टर-एसपी यातायात बहाली को लेकर अधीनस्थ अमले को दिशा निर्देश दे रहे थे जिसके चलते इस अतिक्रमण मुहिम को आज अंजाम दिया गया। इस दौरान कई अतिक्रामकों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही के आगे उनकी एक ना चली और ऐसे सभी अतिक्रमण जो कहीं ना कहीं इस हैवी ट्रैफिक को परेशान करते उसे मौके पर ही तहस-नहस किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने यातायात प्रभारी रणवीर यादव व सीएमओ के के पटैरिया के साथ मिलकर पूरे मार्ग का अवलोकन किया और जगह चिह्नित करते हुए अतिक्रमणों को देखा जिससे यहां से गुजरने वाले टै्रफिक में यह अतिक्रमण बाधक बनेगा उसे निशाना बनाते हुए जेसीबी के द्वारा कार्यवाही कर हटाया गया। इस कार्यवाही से अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है क्योंकि इस मुहिम के दोबारा श्ुारू होने पर यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
तमन्ना होटल का चलित स्टॉल भी हटाया और दी चेतावनी
हैवी ट्रैफिक एबी रोड़ से गुजरने को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. व पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा गुना चौराहे को भी अतिक्रमण मुक्त बनाते हुए यहां स्थित स्टॉलों को हटाया और बार-बार अतिक्रमण कर जमने वाले तमन्ना होटल को भी जो कि एक ट्रकनुका स्टॉल लगाकर अपनी कारोबार संचालित कर रहा था उसे भी यहां से हटाया गया साथ ही चेतावनी दी कि दुबारा यहां अतिक्रमण ना करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, सीएमओ पटेरिया ने गुना बायपास पहुचकर तमन्ना होटल का सफाया किया एवं पास में ही रोड के किनारे रखे टायरों को हटवाया, बता दें कि गुना बायपास स्थित तमन्ना होटल को तीसरी बार हटाया गया हैं। देखना अब यह हैं कि अब प्रशासन को मुँह दिखाकर तम्मना होटल वापस अपनी जगह बना पाता हैं क्या, क्योंकि प्रशासन ने तीसरी बार तमन्ना होटल पर कार्यवाही की हैं। यातायात प्रभारी ने तमन्ना होटल को शख्त रवैया दिखाते हुए कहा हैं की आज के बाद ठेले यहाँ दिखने नही चाहिए अगर पाएं गए तो फिर से कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है-गुना-ग्वालियर वायपास मार्ग से तीन माह के लिए ट्रैफिक गुजरना है इसे ध्यान में रखते हुए वायपास मार्ग पर जो भी अतिक्रमण है उन्हें चिह्नित कर हटाया गया है और जो भी आगे अतिक्रमण यातायात में बाधक होगा उसे भी हटाया जाएगा।
अतेन्द्र सिंह गुर्जर
एसडीएम, शिवपुरी
शिवपुरी-आखिरकार मप्र शासन की अतिक्रमण मुहिम का आगाज फिर से शुरू हो गया, इसके पीछे जो कारण निकलकर सामने आया उसमें पता चला है कि यहां गुना-ग्वालियर वायपास मार्ग से हैवी टै्रफिक तीन महीने के लिए गुजरने वाला है और इस दौरान यातायत बहाली को लेकर किसी प्रकार का अतिक्रमण यहां बाधक ना बन जाए इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन में एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव व सीएमओ केके पटैरिया द्वारा अतिक्रमण मुहिम का आगाज लंबे समय बाद फिर से किया गया है और इस अतिक्रमण मुहिम के दौरान वायपास मार्ग पर बने स्थाई एवं अस्थाई वह अतिक्रमण जो हैवी टै्रफिक में बाधक बनने वाले है उन्हें जेसीबी की सहायता से तहस-नहस कर दिया गया। इस दौरान वायपास मार्ग पर स्थित कई भवनों के स्वामियों ने भी अपने मकानों के आगे काफी अतिक्रमण कर बाउण्ड्री और गेट बनवा रखे थे उन्हें भी जमींदोज कर रोड़ को अतिक्रमण से मुक्त कराया है इसके अलावा फतेहपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान पर भी जेसीबी गरजी और वहां से भी इस शराब दुकान को हटाया गया। इस तरह अतिक्रमण मुहिम के द्वारा गुना-ग्वालियर मार्ग को लेकर यह कार्यवाही की गई है ताकि यहां से गुजरने वाले हैवी टै्रफिक के कारण एक ओर जहां स्कूली वाहन तो दूसरी ओर आने वाली परीक्षाओं में स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े, क्योंकि आगामी तीन माह के लिए यह हैवी ट्रैफिक इसी मार्ग से अधिकांश गुजरेगा जिसमें यात्री बसें, भारी वाहन, स्कूली वाहन, चार पहिया निजी एवं प्रायवेट वाहन, स्कूली छात्र-छात्राऐं, दुपहिया एवं ट्रेक्टर जैसे वाहनों को गुजरना है जिससे यहां यातायात में अवरोध पैदा ना हो इसे लेकर बीते दो दिनों से कलेक्टर-एसपी यातायात बहाली को लेकर अधीनस्थ अमले को दिशा निर्देश दे रहे थे जिसके चलते इस अतिक्रमण मुहिम को आज अंजाम दिया गया। इस दौरान कई अतिक्रामकों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही के आगे उनकी एक ना चली और ऐसे सभी अतिक्रमण जो कहीं ना कहीं इस हैवी ट्रैफिक को परेशान करते उसे मौके पर ही तहस-नहस किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने यातायात प्रभारी रणवीर यादव व सीएमओ के के पटैरिया के साथ मिलकर पूरे मार्ग का अवलोकन किया और जगह चिह्नित करते हुए अतिक्रमणों को देखा जिससे यहां से गुजरने वाले टै्रफिक में यह अतिक्रमण बाधक बनेगा उसे निशाना बनाते हुए जेसीबी के द्वारा कार्यवाही कर हटाया गया। इस कार्यवाही से अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है क्योंकि इस मुहिम के दोबारा श्ुारू होने पर यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
तमन्ना होटल का चलित स्टॉल भी हटाया और दी चेतावनी
हैवी ट्रैफिक एबी रोड़ से गुजरने को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. व पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा गुना चौराहे को भी अतिक्रमण मुक्त बनाते हुए यहां स्थित स्टॉलों को हटाया और बार-बार अतिक्रमण कर जमने वाले तमन्ना होटल को भी जो कि एक ट्रकनुका स्टॉल लगाकर अपनी कारोबार संचालित कर रहा था उसे भी यहां से हटाया गया साथ ही चेतावनी दी कि दुबारा यहां अतिक्रमण ना करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, सीएमओ पटेरिया ने गुना बायपास पहुचकर तमन्ना होटल का सफाया किया एवं पास में ही रोड के किनारे रखे टायरों को हटवाया, बता दें कि गुना बायपास स्थित तमन्ना होटल को तीसरी बार हटाया गया हैं। देखना अब यह हैं कि अब प्रशासन को मुँह दिखाकर तम्मना होटल वापस अपनी जगह बना पाता हैं क्या, क्योंकि प्रशासन ने तीसरी बार तमन्ना होटल पर कार्यवाही की हैं। यातायात प्रभारी ने तमन्ना होटल को शख्त रवैया दिखाते हुए कहा हैं की आज के बाद ठेले यहाँ दिखने नही चाहिए अगर पाएं गए तो फिर से कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है-गुना-ग्वालियर वायपास मार्ग से तीन माह के लिए ट्रैफिक गुजरना है इसे ध्यान में रखते हुए वायपास मार्ग पर जो भी अतिक्रमण है उन्हें चिह्नित कर हटाया गया है और जो भी आगे अतिक्रमण यातायात में बाधक होगा उसे भी हटाया जाएगा।
अतेन्द्र सिंह गुर्जर
एसडीएम, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment