---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 26, 2020

गजरथ फेरी के साथ सम्पन्न हुआ पंच कल्याणक महोत्सव

पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा का किया सम्मान

मोक्ष कल्याणक के साथ ही मूल वेदी पर बिराजमान हुई भगवान


शिवपुरी-बैराड़ नगर में पंच कल्याणक व गजरथ महोत्सव साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का भक्ति भाव पूर्ण गजरथ के फेरी के साथ संपन्न हुआ। बैराड़ नगर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि श्री सुव्रत सागर महाराज के पावन सानिध्य में एव बाल बह्मचारी संजय भैया जी मुरैना एव सहयोगी अंशु भैया जी कोलारस के मार्गदर्शन में जैन समाज के  ऐतिहासिक पंच कल्याणक व गजरथ महोत्सव का समापन गजरथ के फेरी एव शिखर पर कलशरोहन से हुआ।
अशोकनगर से गायक राजीव जैन द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति भाव से सरोबार कर भक्तों को भजनों पर ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया। प्रातरूकाल श्री जिनेद्र देव की अभिषेक व पूजन के साथ प्रातरूकाल की बेला में भगवान को मोक्ष प्राप्त हुआ।भक्तों ने बड़ी ही धूम धाम से मोक्षकल्याणक अयोध्या नगरी बैराड़ में मनाया गया। विश्व कल्याण की भावना के साथ हवन किया गया।मोक्ष कल्याणक के साथ ही बड़े ही धूम धाम एव आदिनाथ भगवान व चन्दप्रभु भगवान के जयकरों के साथ श्री जिनेद्र देव नवीन मंदिर की वेदी में विराजमान हुए। बैराड़ नगर का ऐतिहासिक पंच कल्याणक में शुमार हो गया जो सचमुच किसी कार्तिमान से कम नही है। मुनि श्री सुव्रत सागर महाराज ने मोक्षकल्याणक का महत्व बताते हुए कहा कि बैराग्य से ही मोक्ष मार्ग के लिए बढ़ सकते है। इस अवसर पर मुनि श्री के दर्शन करने आगे मध्यप्रदेश सरकार के। पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने श्रीफल भेंट कर मुनि श्री से आशीर्वाद लिया एव आयोजक समिति द्वारा पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का माला एव तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। पोहरी से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा श्रीमति प्रतिभा जैन का भी सम्मान आयोजक समिति द्वारा किया गया एव अरविंद गोयल पत्रकार एव देवेंद्र गुप्ता भाजपा नेता का सम्मान किया इस मौके पर भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष विक्की मंगल भी उपस्थिति थे।
शिखर पर हुआ कलशारोहणनवीन मंदिर का पंच कल्याणक महोत्सव में वेदी पर भगवान विराजमान के साथ ही शिखर पर कलशारोहण का कार्यक्रम भी समापन हुआ।
प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन ने की शानदार व्यवस्थापांच दिवसीय पंच कल्याणक व गजरथ महोत्सव में कार्यक्रम से पहले से लेकर अंतिम दिन तक की व्यबस्था पोहरी एसडीएम सुश्री पल्लवी वैद्य द्वारा की गई एव तहसीलदार रामनिवास धाकड़ एव नगर परिषद के मुख्यनगर परिषद अधिकारी अब्दुल अकबर कुरैशी का भी विशेष सहयोग रहा। बात की जाए तो सुरक्षा व्यवस्था में एसडीओपी राकेश व्यास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय सहित पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।
पंच कल्याणक में चल समारोह का किया स्वागतपंच कल्याणक  व गजरथ महोत्सव में चल समारोह में भक्तों का स्वगात अग्रवाल समाज बैराड़एबाह्मण समाज अन्य समाज द्वारा भी संम्मान किया गया। भोला बाबा कंपनी धौलपुर फ्रेश घी द्वारा भी चल समारोह में भक्तों का स्वागत किया गया। आसपास के भक्त हुए शामिलए पंच कल्याणक महोत्सव में गजरथ फेरी में आस पास के भक्त भी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment