सर्वानुमति ना बनने से हुए मतदान में 153 मतों से चुने गए
शिवपुरी-शाक्य समाज समिति के युवा जिलाध्यक्ष पद को लेकर गत दिवस घोसीपुरा स्थित धर्मशाला पर समाज की बैठक का आयेाजन किया गया। जिसमें युवा जिलाध्यक्ष पद पर दो नाम उभरकर सामने आए जिसमें महेश शाक्य व विनोद शाक्य जिसमें दोनों ही प्रत्याशियों ने आपसी सामंजस्य जब नहीं बनाया तो समाज के वरिष्ठजन बल्लू शाक्य, कमर लाल शाक्य, हरि मास्टर, योगी मेम्बर, देवेन्द्र बनवारिया, कन्हैया, दीवान साहब व भगवती मारसाब के समक्ष चुनावी प्रक्रिया को अपनाया गया और यहां समाज के युवाओं द्वारा युवा जिलाध्यक्ष चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें हुए मतदान में महेश शाक्य को 502 मत मिले जबकि विनोद शाक्य को 366 मत ही मिले और इस तरह 153 मतों से चुनावी प्रक्रिया के तहत महेश शाक्य को युवा शाक्य समाज समिति का जिलाध्यक्ष चुना गया। महेश शाक्य ने निर्वाचित होने के बाद समाज के वरिष्ठजनों से आर्शीवाद लिया और सभी समाज बन्धुओं के साथ समाज विकास को लेकर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान महेश शाक्य को युवा जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में शाक्य समाज समिति के कमर लाल शाक्य, पप्पू, अशोक, कमल, किशन, कन्हैया, बाबूलाल दरोगाजी व मदन शाक्य सहित चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने वाले समाज बन्ध्ुाओं ने बधाई व शुभकामनाऐं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिवपुरी-शाक्य समाज समिति के युवा जिलाध्यक्ष पद को लेकर गत दिवस घोसीपुरा स्थित धर्मशाला पर समाज की बैठक का आयेाजन किया गया। जिसमें युवा जिलाध्यक्ष पद पर दो नाम उभरकर सामने आए जिसमें महेश शाक्य व विनोद शाक्य जिसमें दोनों ही प्रत्याशियों ने आपसी सामंजस्य जब नहीं बनाया तो समाज के वरिष्ठजन बल्लू शाक्य, कमर लाल शाक्य, हरि मास्टर, योगी मेम्बर, देवेन्द्र बनवारिया, कन्हैया, दीवान साहब व भगवती मारसाब के समक्ष चुनावी प्रक्रिया को अपनाया गया और यहां समाज के युवाओं द्वारा युवा जिलाध्यक्ष चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें हुए मतदान में महेश शाक्य को 502 मत मिले जबकि विनोद शाक्य को 366 मत ही मिले और इस तरह 153 मतों से चुनावी प्रक्रिया के तहत महेश शाक्य को युवा शाक्य समाज समिति का जिलाध्यक्ष चुना गया। महेश शाक्य ने निर्वाचित होने के बाद समाज के वरिष्ठजनों से आर्शीवाद लिया और सभी समाज बन्धुओं के साथ समाज विकास को लेकर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान महेश शाक्य को युवा जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में शाक्य समाज समिति के कमर लाल शाक्य, पप्पू, अशोक, कमल, किशन, कन्हैया, बाबूलाल दरोगाजी व मदन शाक्य सहित चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने वाले समाज बन्ध्ुाओं ने बधाई व शुभकामनाऐं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment