हॉट स्टार आज दिन भर व स्टार भारत पर प्रसारित होगा धारावाहिक
शिवपुरी। जहां चाह वहां की तर्ज पर शहर के होनहार युवा युवराज कान्हा ने शिवपुरी का नाम एक बार फिर से अंचल में ही नहीं बल्कि देश दुनिया में रोशन कर दिया है। अपने द्वारा बनाए गए यू-ट्यूब चैनल ब्लूचिलीज फिल्म्स के नाम से चलित इस यू-ट्यूब को लोगों की खूब वाहवाही मिली और यही कारण रहा कि इस पर प्रसारित वीडियो को पूरे देश में लाखों-करोड़़ों लोगों ने पसंद किया और आज इसका परिणाम यह हुआ कि आरव कान्हा को टीव्ही चैनल एण्ड टीव्ही पर प्रसारित होने वाले सावधान इंडिया कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया और आरव अब टीव्ही पर नजर आएगा। यह खबर आज सोशल मीडिया पर फैलते ही आरव और उसके परिजनों को बधाईयां शुभकामनाऐं मिलना शुरू हो गई है। बताना होगा कि जहां इच्छा प्रबल होती है वहां कठिनाइयां प्रबल नहीं हो सकतीं और प्रतिभा कभी साधन, संसाधन की मोहताज नही होती है, इस वाक्य को चरितार्थ किया छोटे से जिले शिवपुरी में ब्लूचिलीज फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले आरव कान्हा ने, शिवपुरी का छोरा आरव कान्हा अब टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले एण्ड टीव्ही के कार्यक्रम सावधान इंडिया पर नजर आएगा।
बनाया यू-ट्यूब चैनल और मिला अवसर
शहर के वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन के होनहार पुत्र आरव कान्हा शिवपुरी में ब्लूचिलीज फिल्म्स यू ट्यूब चैनल का संचालन करते हैं साथ ही मुख्य अभिनेता का किरदार निभाते हैं, ब्लूचिलीज के शिवपूरी में काफी चाहने वाले या कहना चाहिए दीवाने हैं, जो इस चैनल के लाइक्स से ही पता चलता है। इसी क्रम में शुक्रवार के रोज रात 10 बजे आरव कान्हा स्टार भारत चैनल के सावधान इंडिया पर मुख्य किरदार की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं हॉट स्टार पर गुरूवार के दिन पूरे दिनभर उनका एपिसोड चल रहा है।
शिवपुरी शहर के आरव कान्हा का यू-ट्यूब चैनल ब्लूचिलीज फिल्मस ने शिवपुरी में तो धूम मचा ही रखी थी लेकिन अब मुंबई में भी पहुँच गया है, इस चैनल के 5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राईबर हैं। ब्लूचिलीज फिल्म्स में आरव कान्हा के अभिनय पर स्टार प्लस टीम की नजर पड़ी और टीम ने अपने प्रमुख शो सावधान इंडिया के लिए आरव का चयन किया है।
No comments:
Post a Comment