अ.भा.शाकाहार परिषद, सकल जैन समाज का आह्वान
शिवपुरी-राशन की दुकानों पर माँसाहार एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर अण्डा वितरण पर रोकथाम के लिए शाकाहारी लोगों की विशाल रैली आज नगर में 1 मार्च रविवार को प्रात: 10:30 बजे से स्थान श्री छत्री मंदिर जी शिवपुरी से निकाली जाएगी। जिसमें बताया गया है कि मप्र राज्य सरकार द्वारा आगामी समय 01 अप्रैल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अण्डा वितरण का निर्णय लिया गया है साथ ही केन्द्र सरकार के नीति आयोग द्वारा 1 अप्रेल से राशन की दुकानों पर में अण्डा, माँस, मछली, चिकन का सस्ते दाम पर वितरण करने का निर्णय लिया है। जिसका विरोध शाकाहार समाज करता है और इस विरोध को लेकर सकल जैन समाज, समस्त शाकाहारी महिला पुरुष संगठनों की आवश्यक बैठक गुरूवार के रोज श्री छत्री मंदिर जी पर आयोजित की गई थी। जिसमें सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया था कि इन दोनों गलत निर्णय का 1 मार्च रविवार को प्रात: 10 30 बजे विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रगट किया जाये तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाये। यह विरोध प्रदर्शन रैली श्री छत्री मंदिर जी से प्रारम्भ होकर माधव चौक, गांधी चौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग (कोर्ट रोड़)से होकर कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी पर पहुंचगी। सभी शाकाहारी महानुभाव, समस्त संगठन एवं समस्त महिला मण्डलों से अनुरोध है कि सभी आज 1 मार्च को रविवार को निकलन वाली विरोध रैली अधिक से अधिक संख्या में श्री छत्री मंदिर जी पर उपिस्थत होकर विरोध रैली को सफल करने की कृपा करें।
शिवपुरी-राशन की दुकानों पर माँसाहार एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर अण्डा वितरण पर रोकथाम के लिए शाकाहारी लोगों की विशाल रैली आज नगर में 1 मार्च रविवार को प्रात: 10:30 बजे से स्थान श्री छत्री मंदिर जी शिवपुरी से निकाली जाएगी। जिसमें बताया गया है कि मप्र राज्य सरकार द्वारा आगामी समय 01 अप्रैल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अण्डा वितरण का निर्णय लिया गया है साथ ही केन्द्र सरकार के नीति आयोग द्वारा 1 अप्रेल से राशन की दुकानों पर में अण्डा, माँस, मछली, चिकन का सस्ते दाम पर वितरण करने का निर्णय लिया है। जिसका विरोध शाकाहार समाज करता है और इस विरोध को लेकर सकल जैन समाज, समस्त शाकाहारी महिला पुरुष संगठनों की आवश्यक बैठक गुरूवार के रोज श्री छत्री मंदिर जी पर आयोजित की गई थी। जिसमें सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया था कि इन दोनों गलत निर्णय का 1 मार्च रविवार को प्रात: 10 30 बजे विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रगट किया जाये तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाये। यह विरोध प्रदर्शन रैली श्री छत्री मंदिर जी से प्रारम्भ होकर माधव चौक, गांधी चौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग (कोर्ट रोड़)से होकर कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी पर पहुंचगी। सभी शाकाहारी महानुभाव, समस्त संगठन एवं समस्त महिला मण्डलों से अनुरोध है कि सभी आज 1 मार्च को रविवार को निकलन वाली विरोध रैली अधिक से अधिक संख्या में श्री छत्री मंदिर जी पर उपिस्थत होकर विरोध रैली को सफल करने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment