---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 26, 2020

बेंहटा गुरूद्वारा परिसर में तीन दिवसीय महान गुरूमत समागम का आयोजन

आज शिवपुरी में प्रथम बार आ रहे श्रीअकाल तख्त ज्ञानी सिंह व संगत का होगा भव्य स्वागत
शिवपुरी-सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव के 550वें शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर श्री गुरू अर्जन देव दरबार बेंहटा गुरूद्वारा प्रबंधक बाबा तेगसिंह द्वारा भव्य तीन दिवसीय महान गुरूमत समागत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन की शुरूआत 25 फरवरी को श्री अखण्ड पाठ साहिब के साथ हुई, 26 फरवरी को रात दे दीवान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जबकि मुख्य आयाजन 27 फरवरी आज वीरवार भोगश्री अखण्ड पाठ साहिब प्रात: 10 बजे उपरान्त खुल्ले पंडाल में सायं 3 बजे तक भारी दीवान सजेंगें। आज ही के दिन शिवपुरी में प्रथम बार श्रीगुरू अकाल तख्त साहिब दे जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी आ रहे है जिनका नगर में भव्य आतिशी स्वागत गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी शिवपुरी द्वारा होगा जबकि गुरू अर्जनदेव बेंहटा से 2 किमी पूर्व विशाल काफिले के साथ ज्ञानी हरप्रीत सिंह पैदल चलते हुए गुरूद्वारा बेंहटा पहुंचेंगें जहां उनके साथ हजारों की संख्या में सिक्ख धर्मावलंबी मौजूद रहेंगें। उक्त आयोजन की जानकारी स्थानीय होटल राज पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से गुरूद्वारा बेंहटा प्रबंधक बाबा तेग सिंह सहित शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी तलजिन्दर सिंह पड्डा सेकेट्री, सुखदेव सिंह भूराकौना एडि.सेकेट्री, सरदार मनजीत सिंह भाटिया प्रधान सिंहसभा इंदौर, बाबा बलीसिंह ग्वालियर, सरदार जसवीर सिंह गांधी सेकेट्री सिंहसभा इंदौर, संत बाबा दर्शनसिंह टाहला साहिब वाले, दिलजीत सिंह भुल्लर इंदौर व बाबा अमरीक सिंह इंदौर द्वारा दी गई जिनके सानिध्य में आज 27 फरवरी को श्रीअकाल तख्त प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ-साथ शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी दे प्रधान गोविन्द सिंह लोंगोवाल, गुरूचरण सिंह गरेवाल सदस्य, मनजिन्दर सिंह सिरसा प्रधान दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, त्रिलोचन सिंह वासू पूर्व राज्यमंत्री मप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग, संत बाबा घोला सिंह कारसेवा, संत बाबा गुरनाम सिंह यू.पी.वाले, एच.एस.आहूलवालिया मेम्बर ऑफ पार्लियमेन्ट का भी नगरागमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यह संगत शिवपुरी से होकर श्री गुरू अर्जन देव गुरूद्वारा पहुंचेगी जहां श्रीअकाल तख्य ज्ञानी हरप्रीत सिंह अपनी ओजस्वी वाणी से गुरूवाणी, प्रवचन उपस्थित सिक्ख समुदाय को देंगें। आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की गई है जहां करीब 50 हजार से अधिक सिक्ख समुदाय एकत्रित होगा और इस भव्य गुरूमत समागम कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेगा।

No comments:

Post a Comment