---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 27, 2020

भगवान की लीलाएं जीवन को दिशा दिखाने वाली :आचार्य जुगलकिशोर जी महाराज

बमोरकलां में आयोजित भागवत कथा में सांसद, भाजपा नेता प्रीतम लोधी व यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव भी पहुचे
शिवपुरी. यदि जीवन को सुखद और सरल बनना है तो इसके लिए श्रीमद भागवत कथा सगर्व अवश्य करेंए क्योकि कथा में भगवान की विभिन्न लीलाये जो होती है वह मनुष्य को दिशा दिखाने वाली होती है और मनुष्य अपने जीवन का महत्ब भी समझ जाता है इसलिये कथा जीवन को सुख और समृद्ध करने वाली है। कथा के माध्यम से मनुष्य को जीवन का यह महत्व बता रहे थे आचार्य जुगलकिशोर जी महाराज जो स्थानीय बमोरकलां में कथा के मुख्य यजमान रामसिंह यादव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आशीर्वचन दे रहै थे। कथा के पांचवे दिन इस आयोजन में सांसद डॉ के पी यादवए भाजपा नेता प्रीतम लोधीए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव भी शामिल हुए और कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान इन सभी अतिथिदयो के द्वारा श्रीमद्भागवत पूजन व आचार्य श्रीजुगलकिशोर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कथा यजमान रामसिंह यादवव उनके पुत्र बालेंदु यादव, देवेंद्र यादव कल्लू दाऊ सहित परिजन जहार सिंह यादव, बादाम सिंह यादव, त्रिलोक सिंह यादव, रावराजा यादव व जगदिश यादव आदि ने अतिथिदयो का कार्यक्रम में पधारने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। कथा का धर्मलाभ लेने के लिए बामोरकलां की सेंकडो धर्मप्रेमी भक्तगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment