---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 29, 2020

शहर के गुना बायपास से ग्वालियर बायपास के बीच आज फिर गरजी हिटेची

ध्वस्त किये कई मकान, लोगों ने कार्यवाही पर उठाए सवाल

शिवपुरी। अतिक्रमण को लेकर की जाने वाली कार्यवाही जहां आमजन को परेशान कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इस कार्यवाही पर सवाल भी खड़े होने लगे है। गुना-ग्वालियर वायपास पर निवासरत अनेकों लोगों का कहना है ना तो अतिक्रमण तोडऩे वालों को यह पता कि रोड़ से कितनी दूरी की पैमाईश उन्हें लेनी है और ना ही यह पता कि किस रोड़ को कितना चौड़ा कर वहां मौजूद अतिक्रमण को हटाना है ऐसे में यह मनमानी और मनमर्जी का काम अतिक्रमण मुहिम के नाम पर इन दिनों किया जा रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। हालांकि बीते दो दिनों से शहर में अतिक्रमण मुहिम गुना-ग्वालियर वायपास मार्ग पर ही चल रही है जहां रोड़ के स्थाई, अस्थाई, गुमटी और बने हुए पक्के भवनों की बाउण्ड्रीबाल उनके अंागन तक को तोड़ दिया गया है इसका एक ओर जहां लोगों ने विरोध किया तो वहीं प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर आम्दा है और वह किसी भी तरह से आमजन की सुनवाई  नहीं कर रहा और अपने अनुसार ही अतिक्रमण मुहिम को अंजाम दे रहा है।

रोड़ से 40 मीटर दूर बनाया भवन, फिर भी तोड़ी बाउण्ड्री : ओपी शर्मा

यह कैसी अतिक्रमण मुहिम नगर में चलाई जा रही है जिसमें ना तो कोई नोटिस ना ही कोई सूचना और केवल जेसीबी लेकर प्रशासनिक टीम आई और जबरन लोगों के बने हुए पक्के मकानों को तोड़ा जा रहा है, ग्वालियर वायपास पर हमारा मकान तो रोड़ से 40 मीटर की दूरी पर बना है और उसकी बाउण्ड्रीबाल कर वहां हरे-भरे पौधे और फूलों को रोपा गया ताकि पर्यावरण संरक्षित हो लेकिन हमारे इस भवन को भी जिले की प्रशासनिक टीम ने बिना कोई नोटिस दिए निशाना बनाया और भवन से लगी दीवार तोड़ दी। यह कहना था विधायक सुरेश रांठखेड़ा के निज सहायक ओ.पी.शर्मा का जिन्होनें इस कार्यवाही पर प्रशासनिक टीम को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है और यह कार्यवाही ही पूरी तरह से गलत बताई क्योंकि जिन्हें अतिक्रमण माना उन्हें ना तो नोटिस दिया और जिनके भवन बने हुए है उन्हें बिना बताए ही जबरन जेसीबी लगाकर भवनों व उसकी बाउण्ड्री को तोड़ा जा रहा है यह कहां का न्याय है। इस कार्यवाही का हम विरोध करते है और जिला प्रशासन को चाहिए कि वह पैमाईश लेकर रोड़ के दाऐं-बाऐं का अतिक्रमण हटाऐं शहर के संभ्रांत नागरिकों को इस तरह परेशान ना किया जाए यह न्यायोचित नहीं है।

फिर चली गुना-ग्वालियर वायपास मार्ग पर अतिक्रमण मुहिम

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुना बायपास से ग्वालियर बायपास से जहाँ आज फिर से कल की तरह प्रशासन की हिटेची गरजी हैं। जानकारी के अनुसार शहर का बायपास तीन महीनों के लिए बंद किया गया हैं। जिसके चलते शहर के बायपास का काम चल रहा हैं। उसी के चलते अब हैवी ट्रैफिक शहर के अंदर होकर गुजरेगा। इसी कारण गुना बायपास से लेकर ग्वालियर बायपास तक का अतिक्रमण तोड़ा जा रहा हैं। जिसके कारण सड़क का चौड़ीकरण हो सके और हैवी बाहनों को निकलने में कोई समस्या पैदा न हो। लोगों ने अपने मकान आगे निकालकर बना लिए थे। अब प्रशासन ने सभी के अतिक्रमण तोड़ दिए हैं। ये अतिक्रमण अभी मनियर चौराहे पर टूट रहा हैं। और ग्वालियर बायपास तक तोड़ा जाएगा। शहर का गुना बायपास से लेकर ग्वालियर बायपास तक अतिक्रमण मुक्त होगा।

इनका कहना है-
रोड़ से हैवी ट्रैफिक गुजरना है लेकिन यहां रोड़ की चौड़ाई अतिक्रमण के कारण संकरी हो गई है इसलिए रोड़ चौड़ीकरण और हैवी टै्रफिक को लेकर यह अतिक्रमण मुहिम चलाई गई है जिसमें अतिक्रामक युक्त स्थान को ही तोड़ा जा रहा है कोई निजी नुकसान नहीं किया जा रहा।
अतेन्द्र सिंह गुर्जर
एसडीएम, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment