एएसपी और यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने वायपास मार्ग का किया निरीक्षण, देखे हालात
शिवपुरी। नए फोरलेने बायपास के दोनों रेलवे ओवर ब्रिज पर काम करने के दौरान यहां से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी तो वहीं यह ट्रेफिक डायवर्ट होकर तीन महीने तक यह बंद ट्रेफिक शहर से होकर गुजरेगा। यहां इस मार्ग से सभी हल्के और भारी वाहन शहर से होकर गुजरेंगे। शहर से ट्रैफिक निकालने से पहले पुराने एनएच.3 के पेंचवर्क का काम शनिवार से शुरू करा दिया ताकि जब भारी वाहन निकलें तो दिक्कत न आए। इसके अलावा व्यवस्थित ट्रैफिक के लिए शहर में निर्धारित स्थानों पर 22 शाइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। शहर से ट्रैफिक निकालने पर सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों के साथ रहेगी। हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस संबंधित स्कूलों को नोटिस देकर पहले से ही आगाह कर रही है क्योंकि यह भारी वाहर में शहर में प्रवेश के दौरान ही ग्वालिय बायपास और करौंदी संपवेल से होकर निकलेगा। ऐसे में यह तीन महीने की हैवी ट्रैफिक संभालने के लिए एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर और यातायात प्रभारी यातायात ने फोरलेन से लेकर शहर के बीच से गुजरने वाले वाहनों की स्थिति के लिए मौका निरीक्षण किया और हालात देखे जहां से वाहनों को डायवर्ट किया जा सके। बता दें कि यह हैवी ट्रैफिक शहर के वायपास से एक या दो दिन बाद निकालना शुरू किया जाएगा
17 किमी वायपास जो कि शहर से गुजरेगा
बताना होगा कि 17 किमी के नए फोरलेन बायपास का बैलेंस वर्क कराने के लिए एनएचएआई ने दूसरे ठेकेदार को काम सौंपा है। बरसात में दोनों रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी)के एप्रोच स्लैब के साथ सड़क धसक गई थी इसलिए दोनों आरओबी के एप्रोच स्लैब और सड़क का काम कराना जरूरी है। तभी फोरलेन बायपास पूरी तरह से तैयार हो पाएगा।
ट्रेफिक प्रभारी ने की स्कूल संचालको के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इस दौरान शहर से गुजरने वाले टे्रफिक को लेकर यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने देर शाम रोड किनारे वाले स्कूलों को नोटिस जारी किए। स्कूल संचालकों को आगह किया है कि ट्रैफिक दिन रात स्कूल के आगे से होकर गुजरेगा। इसलिए स्कूल खुलने और छुट्टी के समस दो-तीन व्यक्ति अतिरिक्त सड़क पर खड़ेे करें। इससे भारी वाहनों के कारण होने वाले संभावित हादसों को रोका जा सके। इसके लिए सेंट बेनेडिक्ट, भारतीय विद्यालय, हैप्पीडेज स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल आदि शामिल हैं।
तीन स्कूल संचालकों को नोटिस, कहा. स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय कर्मचारी करें तैनात
ग्वालियर से गुना जाने वाले वाहनों को ग्वालियर बायपास चौराहा से करौंदी संपवेल, खिन्नी नाका होते हुए दो बत्ती और यहां से बाजार घर से मुक्तिधाम के सामने से झांसी रोड होकर कोटा.झांसी फोरलेन की ओर भेजा जाएगा।
सुबह की सैर पर जाने वाले लोगों के लिए कराई जाएगी मुनादी
ग्वालियर वायपास होकर जो भी वाहन गुना या झांसी के लिए जाऐंगें वह अधिकांशत: वायपास मार्ग से होकर शहर के बाजा घर जाने वाली रोड से निकलेंगें जिससे यहां सुबह की सैर करने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस मुनादी कराएगी। मॉर्निंग वॉक के लिए लोगों को अब दूसरा मार्ग चुना होगा। फोरलेन बासपास के रेलवे ओवर ब्रिज का काम शुरू करने से पहले शहरी हाईवे के गड्ढे भरना शुरू किया
इनका कहना है-
ठेकेदार से शहरी मार्ग के गड्ढे भरवा रहे हैं। 20-22 शाइन बोर्ड भी बनवा रहे हैं। दो.तीन दिन में ट्रैफिक शहर से निकलना शुरू हो जाएगा। आरओबी के काम के लिए तीन महीने का समय रहेगा। हालांकि फोरलेन बायपास का काम ठेकेदार को जून 2020 तक करके देना है।
मुस्तफा जमाल,
हाइवे ऑपरेशन ऑफिसर, एनएचएआई शिवपुरी
शिवपुरी। नए फोरलेने बायपास के दोनों रेलवे ओवर ब्रिज पर काम करने के दौरान यहां से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी तो वहीं यह ट्रेफिक डायवर्ट होकर तीन महीने तक यह बंद ट्रेफिक शहर से होकर गुजरेगा। यहां इस मार्ग से सभी हल्के और भारी वाहन शहर से होकर गुजरेंगे। शहर से ट्रैफिक निकालने से पहले पुराने एनएच.3 के पेंचवर्क का काम शनिवार से शुरू करा दिया ताकि जब भारी वाहन निकलें तो दिक्कत न आए। इसके अलावा व्यवस्थित ट्रैफिक के लिए शहर में निर्धारित स्थानों पर 22 शाइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। शहर से ट्रैफिक निकालने पर सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों के साथ रहेगी। हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस संबंधित स्कूलों को नोटिस देकर पहले से ही आगाह कर रही है क्योंकि यह भारी वाहर में शहर में प्रवेश के दौरान ही ग्वालिय बायपास और करौंदी संपवेल से होकर निकलेगा। ऐसे में यह तीन महीने की हैवी ट्रैफिक संभालने के लिए एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर और यातायात प्रभारी यातायात ने फोरलेन से लेकर शहर के बीच से गुजरने वाले वाहनों की स्थिति के लिए मौका निरीक्षण किया और हालात देखे जहां से वाहनों को डायवर्ट किया जा सके। बता दें कि यह हैवी ट्रैफिक शहर के वायपास से एक या दो दिन बाद निकालना शुरू किया जाएगा
17 किमी वायपास जो कि शहर से गुजरेगा
बताना होगा कि 17 किमी के नए फोरलेन बायपास का बैलेंस वर्क कराने के लिए एनएचएआई ने दूसरे ठेकेदार को काम सौंपा है। बरसात में दोनों रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी)के एप्रोच स्लैब के साथ सड़क धसक गई थी इसलिए दोनों आरओबी के एप्रोच स्लैब और सड़क का काम कराना जरूरी है। तभी फोरलेन बायपास पूरी तरह से तैयार हो पाएगा।
ट्रेफिक प्रभारी ने की स्कूल संचालको के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इस दौरान शहर से गुजरने वाले टे्रफिक को लेकर यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने देर शाम रोड किनारे वाले स्कूलों को नोटिस जारी किए। स्कूल संचालकों को आगह किया है कि ट्रैफिक दिन रात स्कूल के आगे से होकर गुजरेगा। इसलिए स्कूल खुलने और छुट्टी के समस दो-तीन व्यक्ति अतिरिक्त सड़क पर खड़ेे करें। इससे भारी वाहनों के कारण होने वाले संभावित हादसों को रोका जा सके। इसके लिए सेंट बेनेडिक्ट, भारतीय विद्यालय, हैप्पीडेज स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल आदि शामिल हैं।
तीन स्कूल संचालकों को नोटिस, कहा. स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय कर्मचारी करें तैनात
ग्वालियर से गुना जाने वाले वाहनों को ग्वालियर बायपास चौराहा से करौंदी संपवेल, खिन्नी नाका होते हुए दो बत्ती और यहां से बाजार घर से मुक्तिधाम के सामने से झांसी रोड होकर कोटा.झांसी फोरलेन की ओर भेजा जाएगा।
सुबह की सैर पर जाने वाले लोगों के लिए कराई जाएगी मुनादी
ग्वालियर वायपास होकर जो भी वाहन गुना या झांसी के लिए जाऐंगें वह अधिकांशत: वायपास मार्ग से होकर शहर के बाजा घर जाने वाली रोड से निकलेंगें जिससे यहां सुबह की सैर करने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस मुनादी कराएगी। मॉर्निंग वॉक के लिए लोगों को अब दूसरा मार्ग चुना होगा। फोरलेन बासपास के रेलवे ओवर ब्रिज का काम शुरू करने से पहले शहरी हाईवे के गड्ढे भरना शुरू किया
इनका कहना है-
ठेकेदार से शहरी मार्ग के गड्ढे भरवा रहे हैं। 20-22 शाइन बोर्ड भी बनवा रहे हैं। दो.तीन दिन में ट्रैफिक शहर से निकलना शुरू हो जाएगा। आरओबी के काम के लिए तीन महीने का समय रहेगा। हालांकि फोरलेन बायपास का काम ठेकेदार को जून 2020 तक करके देना है।
मुस्तफा जमाल,
हाइवे ऑपरेशन ऑफिसर, एनएचएआई शिवपुरी
No comments:
Post a Comment