Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 7, 2020

मप्र अग्रवाल महासभा द्वारा दूरस्थ ग्रामों में रजाई व भोजन के पैकटों का किया वितरण

शिवपुरी-पीडि़त मानवता के लिए उनके पास मदद पहुंचाई जाए इस सेवा कार्य को ध्यान में रखते हुए मप्र अग्रवाल महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पी.डी.सिंघल ने महासभा के अन्य सभी पदाधिकारियों प्रदेश महामंत्री रमेशचंद गुप्ता, के.सी.गुप्ता, एम.एल.गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, पी.सी.गुप्ता, निर्मल गर्ग सहित अग्रवाल महिला महासभा की श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती अंजू गोयल, श्रीमती संगम अग्रवाल,श्रीमती शोभा सिंघल, श्रीमती रमा गोयल, श्रीमती मनीषा गुप्ता आदि एकत्रित होकर शहर से करीब 12 किमी दूर ग्राम महुआखेड़ी जनपद पंचायत हातौद पहुंचे। यहां ग्रामवासियों के बीच पहुंचकर मप्र अग्रवाल महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पीडी सिंघल ने अपने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम के आदिवासी रहवासियों के लिए लाए गरम रजाईयां व पूड़ी-सब्जी के पैकेट वितरित कर जनसेवा का कार्य किया। इस कार्य में मप्र अग्रवाल महिला महासभा, युवा महासभा का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान एकल विद्यालय परिवार से श्रीमती ज्योति मजेजी का भी सहयोग रहा जिन्होंने अपने साथियों के साथ इस सेवा कार्य में योगदान दिया और आदिवासी ग्रामवासियों के बीच पहुंचकर उन्हें खाना पैकेट व गरम रजाईयों ना केवल प्रदान की बल्कि इनका समुचित उपयोग, नियमित साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए आदि के बारे में भी बताया गया। मप्र अग्रवाल महासभा के इस सेवा कार्य को वहां के आदिवासियों ने अपने दोनों हाथा उठाकर अभिवादन करते हुए आभार जताया। अंत में अग्रवाल महासभा ने आदिवासी ग्राम का भ्रमण करते हुए वहां की मूलभूत समस्याओं को जाना और प्रयास किया कि ग्राम में समय-समय पर पहुंचकर यहां सेवा कार्य किए जाए ताकि स्वयं ग्रामवासी भी इस जागरूकता के प्रति सचेत हो।

No comments:

Post a Comment