Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2020

प्रेस क्लब एवं स्वराज संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

नैतिक बल और निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन ही हमारी पहचान : प्रमोद भार्गवशिवपुरी-आज के समय में पत्रकारों को नैतिक बल और निष्ठापूर्ण कर्तव्य निर्वहन करना ही हमारी पहचान है इसे बनाए रखें। उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रमोद भार्गव ने जो स्थानीय होटल हैप्पीनेस में स्वराज संस्थान एवं प्रेस क्लब शिवपुरी के तत्वधान में आयोजित पत्रकारों के नव वर्ष मिल समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आलोक एम.इंदौरिया, अनुपम शुक्ला, शंकर शर्मा, वीरेन्द्र वशिष्ठ मौजूद रहे जिन्होंने पत्रकारों को उनके नैतिक कर्तव्य का बोध कराया और एक उम्दा पत्रकार बनने की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम के पूर्व में स्वराज के मुख्य संयोजक एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष व्ही.एस.भुल्ले ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं पत्रकारिता को और अधिक उत्तरदायी होने के साथ निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन कैसे हो इस संबंध में सभी के विचारों को साक्षा करने का उपस्थित पत्रकारगणों से आग्रह किया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों की ओर से वीरेन्द्र वशिष्ठ, अनुपम शुक्ला, आलोक इन्दौरिया ने भी अपने अनुभव और सार्थक पत्रकारिता में किन सावधानियों को रख अपने कत्र्तव्यों को निर्वहन करना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया। अंत में मुकेश जैन ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया तो वहीं कार्यक्रम का संचालन अजय खेमरिया और रंजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल, परवेज खांन, रंजीत गुप्ता, केके दुबे, विपिन शुक्ला, उमेश भारद्वाज, सेमुअलदास, अभय कोचेटा, देवू समाधिया, लोकेन्द्र सेंगर, फरमान अली, सत्यम पाठक, मुकेश जैन, मनीष भारद्वाज, तपन अरोरा, लक्ष्मण रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, लालू शर्मा, राजू शर्मा, मणिकान्त शर्मा, धु्रव शर्मा, रशीद खांन गुड्डू, राजू यादव (ग्वाल), सोनू गोयल, योगेन्द्र जैन, नेपाल वघेल, भूपेन्द्र नामदेव, अखलेश वर्मा, छोटू, धर्मेन्द्र गुर्जर, सनी कुशवाह, इस्लाम शाह, पवन राठौर, बन्टी धाकड़, प्रांजल भार्गव, अन्नू श्रीधर, रामसनेही शर्मा रॉकी, सौरभ दुबे इत्यादि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम समापन के अवसर पर वरिष्ठ मंचासीन पत्रकारों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment