Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 14, 2020

ग्रामीण क्षेत्र में लायन्स व लायनेस क्लब सेन्ट्रल ने अन्नदान एवं वस्त्रदान कर की सेवा

शिवपुरी-लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधा, वस्त्रदान एवं अन्नदान के तहत मकर संक्रांति के अवसर पर समाजसेवा का कार्य किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब सेन्ट्रल अध्यक्ष ला.अशोक रन्गढ़ ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में पीडि़त मानवता की सेवा की जाए इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण अंचलों में कपड़ा एवं अन्नदान के तहत यह सेवा कार्य किया गया जिसमें क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपना अभिन्न सहयोग किया। इसी क्रम में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा ग्राम बांस खेड़ी में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लायन एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के द्वारा सेवा गतिविधि के अंतर्गत अन्नदान एवं वस्त्र दान का कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 225 से 250 महिला बच्चों एवं  पुरुषों को सर्वप्रथम अन्नदान के तहत भोजन करवाया गया, मकर संक्रांति के त्यौहार पर गजक, रेवड़ी, मिष्ठान आदि का वितरण किया गया ततपश्चत गर्म कपड़े, शॉल, साड़ी, जैकेट, स्वेटर आदि का वितरण किया गया। आज के इस पुनीत अवसर पर पीडीजी लायन राजेंद्र गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, ललित दीक्षित, धर्मेंद्र जैन, गोपेंद्र जैन, लायनेस क्लब सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती स्वीटी जैन, श्रीमती निधि सांखला, श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती रागिनी गंगवाल, श्रीमती संगीता रंगढ़ आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सेवा कार्यों में अमूल्य सहयोग के लिए लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ द्वारा इस पुनीत आयोजन में शामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment