Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 5, 2020

मित्रता को खेल के माध्यम से आज भी जीवित रखे हैं शिवपुरी के युवा खिलाड़ी : राजेश सिंह चंदेल

स्व.विवेक पुरोहित गोलू स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, पहले मैच में शिवपुरी को हरा ग्वालियर जीतीशिवपुरी-शिवपुरी शहर के होनहार छात्र विवेक पुरोहित गोलू की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी बार शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में गजेन्द्र सिंह कंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व टूर्नामेंट की अध्यक्षता पूर्व सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर ओपी शर्मा द्वारा की गई। यह क्रिकेट टूर्नामेंट का यह आयोजन 12 जनवरी तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार के रूप में 31 हजार रूपए और चमचमाती ट्राफी प्रदान की जाएगी। वहीं द्वितीय पुरूस्कार उप विजेता टीम को 15 हजार रूपए एवं ट्राफी दी जाएगी।  
टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी के युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा अवसर हैं। साथ ही स्व.विवेक पुरोहित को मित्रों की सच्ची श्रद्धांजलि हैं कि उनके प्रिय खेल को आज भी वह मित्रवत जीवित बनाए हुए हैं और शिवपुरी के युवाओं को खेल का अवसर भी प्रदान कर रहे हैं तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया और स्वयं पुलिस अधीक्षक क्रिकेट खेलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर ने गेंदबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। इसके बाद खेल का भरपूर आनंद लिया। शिवपुरी ऐलवन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ग्वालियर ऐलवन बल्लेबाजी करते हुए 192 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इसके बाद शिवपुरी ऐलवन ने 110 रन बनाकर पराजित हो गई और ग्वालियर ऐलवन ने 82 रनों से जीत हांसिल की। जिसमें विक्की यादव ने 76 रन और तीन विकेट लिए। जिनको मैन ऑफ दा मैच प्रदान किया गया। इस अवसर पर विवेक मित्र मंडल के अनिल ओझा, साहिल खांन, केवल जैन, लक्की गुप्ता, सागर यादव, मीडिया प्रभारी लालू शर्मा, राजकुमार शर्मा, नेपाल सिंह, दिलीप अग्रवाल के अलावा पुलिस विभाग के आरआई भरत सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह, सूबेदार गायत्री इटौरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। टूर्नामेंट का संचालन गिरीश मिश्रा मामा एवं छोटे खां द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment