Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 7, 2020

जिले में आर्मी भर्ती रैली: फिजीकल कॉलेज में होगी भर्ती, प्रशासन ने की भर्ती की तैयारियां

शिवपुरी-जिले में 8 जनवरी से आर्मी की भर्ती होने जा रही है। यह सैनिक भर्ती रैली 21 जनवरी तक चलेगी। प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा भर्ती में भाग लेंगे यह भर्ती फिजीकल कॉलेज में होगी। भर्ती के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी हैं। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगा दी गयी है। जो उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में पास नही होते हैं। उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए बसें तैनात रहेंगी। भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई हैं। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आदिम जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां केंटीन भी बनाई गई है जहाँ अभ्यर्थियों को कुछ शुल्क के साथ खाने की सुविधा मिलेगी और व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
13 जिलों के युवा होंगे शामिलभर्ती में 13 जिलों के युवा शामिल होंगे। जिसमें शिवपुरी, दतिया, गुना,ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिले शामिल हैं। भर्ती में शामिल होने के लिये 69 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। शारीरिक परीक्षण में पास होने वाले प्रतिभागियों को लिखित परीक्षा में शामिल किया जाएगा। प्रशासन द्वारा भर्ती स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भर्ती स्थल पर आने जाने के लिए अलग-अलग द्वार से व्यवस्था रहेगी।
आर्मी भर्ती रैली हेतु अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देशजिले में 8 जनवरी से आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती फिजिकल कॉलेज के मैदान पर होगी। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सीसीटीव्ही कैमरों की निगरानी में होगी। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी अभ्यर्थी शीतकालीन मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े आवश्यकतानुसार साथ लेकर आए, विश्राम स्थल पर सशुल्क जलपान एवं खाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, भर्ती स्थल पर एन्ट्री रात्रि 12 बजे से प्रात: 05 बजे तक रहेगी, सभी अभ्यर्थी विश्राम स्थल से भर्ती स्थल पर रवाना होते समय अपना लगेज/सामान साथ ही लेकर जाए एवं भर्ती स्थल पर ही निकास द्वार के निकट ग्वालियर, गुना, झांसी एवं श्योपुर जाने हेतु बस सुविधा (सशुल्क) उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को विश्राम के लिए फक्कड़ कॉलोनी, छतरी रोड़ पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग का छात्रावास (पोलीटेक्निक कॉलेज के पास) एवं कम्युनिटी हॉल मोहिनी सागर कॉलोनी रहेगा। विश्राम स्थल से भर्ती स्थल की दूरी लगभग 01 कि.मी., बस स्टेण्ड से 07 कि.मी., रेल्वे स्टेशन से 08 कि.मी., गुना बायपास से 05 कि.मी., ग्वालियर बायपास से 04 कि.मी. है। बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑटो, टेम्पो एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई बस द्वारा भर्ती स्थल तक लाया व ले जाया जाएगा तथा ग्वालियर एवं गुना बायपास से आने वाले अभ्यर्थी ऑटो एवं टेम्पो के माध्यम से भर्ती स्थल तक पहुंचेगें।

No comments:

Post a Comment