शिवपुरी- शहर के होनहार छात्र विवेक पुरोहित गोलू की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी बार शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में फाईनल मैच आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के फ ाईनल मैच में अतिथि के रूप में वासित अली, फ ल मंडी के अध्यक्ष इरशाद राईन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
फाईनल मैच के मुकाबला थ्री स्टार और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी शिवपुरी की थ्री स्टार टीम द्वारा की गई। जिसमें 145 रन का स्कॉर खड़ा किया। वहीं ग्वालियर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर ही 146 रन बना डाले तथा मैच को 6 विकेटों से जीत लिया। फाईनल मैच की विजेता टीम को 31 हजार रूपए का प्रथम पुरूस्कार के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई। वहीं उप विजेता टीम थ्री स्टार को 15 हजार रूपए का पुरूस्कार व ट्राफी दी गई। मैन ऑफ द मैच ग्वालियर के विक्की को 45 रन 4 विकेट लेने पर प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर मोहित सांठे को टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लेने पर दिया गया। मैन ऑफ द सीरिज 12 विकेट एवं 139 रन बनाने पर सचिन उचारिया को प्रदान किया गया। दर्शक खिलाड़ी के रूप में राधेश्याम सोनी को शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शकों ने टूर्नामेंट का आनंद लिया। स्वण् विवेक पुरोहित गोलू मित्र मंडल में पूर्व सेवा निवृत्त डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश शर्माए अनिल ओझाए साहिर खानए केवल जैनए अंकी गुप्ताए सागर यादवए लालू शर्माए दिलीप अग्रवालए राजकुमार शर्माए नेपाल सिंह के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे। मैच की कॉमेंट्री गिरीश मिश्रा मामाए छोटे खांनए कमल सिंह शेरा एवं विवेक वर्धन शर्मा द्वारा की गई।
फाईनल मैच के मुकाबला थ्री स्टार और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी शिवपुरी की थ्री स्टार टीम द्वारा की गई। जिसमें 145 रन का स्कॉर खड़ा किया। वहीं ग्वालियर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर ही 146 रन बना डाले तथा मैच को 6 विकेटों से जीत लिया। फाईनल मैच की विजेता टीम को 31 हजार रूपए का प्रथम पुरूस्कार के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई। वहीं उप विजेता टीम थ्री स्टार को 15 हजार रूपए का पुरूस्कार व ट्राफी दी गई। मैन ऑफ द मैच ग्वालियर के विक्की को 45 रन 4 विकेट लेने पर प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर मोहित सांठे को टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लेने पर दिया गया। मैन ऑफ द सीरिज 12 विकेट एवं 139 रन बनाने पर सचिन उचारिया को प्रदान किया गया। दर्शक खिलाड़ी के रूप में राधेश्याम सोनी को शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शकों ने टूर्नामेंट का आनंद लिया। स्वण् विवेक पुरोहित गोलू मित्र मंडल में पूर्व सेवा निवृत्त डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश शर्माए अनिल ओझाए साहिर खानए केवल जैनए अंकी गुप्ताए सागर यादवए लालू शर्माए दिलीप अग्रवालए राजकुमार शर्माए नेपाल सिंह के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे। मैच की कॉमेंट्री गिरीश मिश्रा मामाए छोटे खांनए कमल सिंह शेरा एवं विवेक वर्धन शर्मा द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment