संवेदनाओं की पहचान है मानव सेवा, चिकित्सक इसे समझें : राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी
अभा जैसवाल जैन सेवा न्यास, वात्सल्य समूह व पीएस चैरिटेबिल के स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वितशिवपुरी- बीमारी कोई भी हो और यदि उसका इलाज होम्योपैथी, एलोपैथिी या किसी अन्य पैथी से हो लेकिन उसका उपचार चिकित्सक की सिम्पैथी(संवेदना)से अधिक नहीं हो सकता, इसलिए चिकित्सक मरीज के प्रति अपनी संवेदनाओं का ध्यान रखें और मरीज के साथ सरल-सहज चर्चा कर उसके रोग का परीक्षण व उपचार करेंगें तो वह मरीज ना केवल स्वयं स्वास्थ्य से लाभान्वित होगा बल्कि चिकित्सक की इस सिम्पैथी से वह और भी अधिक ऊर्जावान होकर अपने रोग की प्रतिरोधक क्षमता से लड़ सकेगा। उक्त उद्गार प्रकट किए अखिल भारतीय जैसवाल जैन(उप.)सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी प्रदीप जैन पीएनसी ने जो स्थानीय होटल पीएस में आयोजित विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री कमलेश जैन सीए दिल्ली, रूपेश जैन दिल्ली, सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ.बी.के.वर्मा व अध्यक्षता वात्सल्य समूह के संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन ने की। अध्यक्षता करते हुए इंजी.पवन जैन ने कहा कि आज के समय अधिकतर हरेक मनुष्य तनाव युक्त जीवन जी रहा है ऐसे में तनाव से ग्रसित रोग का शिकार हुए लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वात्सल्य समूह व पीएस चैरिटेबिल फाउण्डेशन की अनूठी पहल है जिसमें अब सेवा का माध्यम पीएस चैरिटेबल फाउण्डेशन के माध्यम से भी की जाएगी। शिविर की शुरूआत से पूर्व सभी अतिथिद्वयों द्वारा भगवान महावीर केचित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई तत्पश्चात अतिथियों एवं शिविर में मरीजों के उपचार में सहयोग प्रदान करने वाले सभी चिकित्सकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र जैन भैय्यन व आभार दिनेश जैन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं चिकित्सकों को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर में 130 लोगों की सीबीसी व 30 महिलाओं की मेमोग्राफी की जांच भी की गई।
मेदांता गुडग़ांंव, इंदौर और मेडीकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाऐंशिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों जिसमें मेदांता हॉस्पिटल गुडग़ांव, इंदौर एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के चिकित्सक शामिल हुए इसमें हृदय रोग, डायबिटीज, लीवर एवं पेट रोग, चर्म रोग, न्यूरोलॉजी, हड्डी, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं नेत्र रोग आदि बीमारियों का शिविर में नि:शुल्क परीक्षण व उपचार किया गया।इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों में मेदांता हॉस्पिटल गुडग़ांव, इंदौर एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों जिसमें डॉ.अविनाश मंडलोई आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ.अतुल कोठारी न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ.ज्योति वाधवानी एमडी मेडिसन, डॉ.रीतेश यादव एमडी मेडीसिन, डॉ.शम्मी जैन शिशु रोग, डॉ.विजय धाकड़ दंत रोग, डॉ.कुनाल जी फिजीशियन,डॉ.एच.पी.जैन नेत्र रोग, डॉ.श्रीमती उमा जैन स्त्री रोग, डॉ.दीपक गौतम डायबिटीज रोग, डॉ.मुकेश गुर्जर चर्म रोग व डॉ.अभिषेक राठौर कार्डियोलॉजिस्ट मौजूद रहे।
रोटरी की कैंसर चलित वैन आई शिवपुरीशिविर की उपलब्धियों में कैंसर रोग से पीडि़त मरीजों की सुविधाओं के लिए रोटरी क्लब द्वारा संचालित कैंसर चलित वाहन भी शिविर स्थल पर पहुंचा जिसमें कैंसर के रोग की पहचान की गई और कैंसर रोग से ग्रसित मरीजों का परीक्षण व उपचार किया गया जिसमें सभी प्रकार की जांचें शिविर में नि:शुल्क की गई। इसके साथ ही शिविर में आए हुए मरीजों के रोग संबंधी जांचें ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. आदि की सुविधा भी रही जो कि सभी जांचें शिविर के दौरान नि:शुल्क की गई।
नि:शुल्क दवाईयों का किया वितरणअभा जैसवाल जैन (उप.)सेवा न्यास, वात्सल्य समूह संस्था एवं पीएस चैरिटेबिल फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में करीब 6 सैकड़ा से अधिक मरीज शिविर में आए जिनका परीक्षण व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस शिविर में आए सभी रोगियों को उनके रोग से संबंधित दवाऐं भी नि:शुल्क प्रदान की गई। इस दौरान शिविर में सहयोग प्रदान करने वालों में शिविर संयोजक डॉ.दिलीप जैन, दिनेश जैन अध्यक्ष मुरैना, संजय जैन कोषाध्यक्ष आदि सहित केपी जैन, कल्याण जैन, नरेन्द्र जैन, मनीष जैन, संजय जैन, राजेन्द्र जैन व पंकज जैन सहित सेवाभावी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।
सेवाभावी संस्थाओं का मिला सहयोगपीडि़त मानवता की सेवा करते हुए यह एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में व्यवस्था सहयोग के लिए सेवाभावी संस्थाऐं जैन मिलन, पुलक जनचेतना मंच, जैन सोशल ग्रुप, जैसवाल जैन नव युवक संघ, पारस महिला मण्डल, विमर्श महिला मण्डल, जैन महिला जागृति एवं समस्त महिला मण्डल का विशेष सहयोग मिला।
शिविर संयोजकों ने सौंपे गए दायित्वों का किया निर्वहननि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों को दायित्व भी सौंपे गए थे जिसमें हृदयरोग समिति में संयोजक अभिनंदन जैन, विनोद जैन पोस्ट, नेत्र एवं दंत रोग समिति में संयोजक ऋषभ जैन अध्यापक,पंकज जैन, डायबिटीज रोग समिति में संयोजक के.पी.जैन, संजय जैन शिवा, हड्डी रोग समिति में संयोजक राजेन्द्र जैन छितरी, अजीत जैन, न्यूरोलॉजी समिति में संयोजक मनीष जैन जूली, राजकुमार जैन, स्त्री रोग समिति में संयोजक श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती प्रीति जैन, शिशु रोग समिति में संयोजक राजेश सिंघल, अरविन्द जैन, चर्म रोग समिति में संयोजक रविन्द्र जैन जैन मिलन, मुकेश जैन खरई, मेडीसिन जनरल रोग समिति में पुलक चेतना मंच व जैसवाल जैन नवयुवक संघ एवं पैथोलॉजी व ई.सी.जी. जांच समिति में संयोजक नरेन्द्र जैन फोटोग्राफर, मुकुल जैन आदि शामिल रहेंगें। जो सौंपे गए अपने-अपने दायत्वि का शिविर के दौरान निर्वहन किया।
No comments:
Post a Comment