शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय यातायात सप्ताह के दौरान जिले के सभी थानों में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत बुधवार को थाना प्रभारी तेंदुआ उप निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान द्वारा एक रैली निकाल कर ग्राम खरई के लोगों को यातायत नियमो के प्रति जागरुक किया। इसी क्रम में थाना बैराड़ द्वारा अपने थाना क्षेत्र में जो लोग यातायत नियमों का पालन करते हुये मिले उन्हें गुलाब का फूल दिये गये और जो लोग अपनी गाड़ी का सीट बेल्ट ना बांधकर तथा यातायात के नियमों का पालन न करने पर उनको यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने अलग ही अंदाज में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जारहा है।
यातायात नियम तोडऩे पर कटे चालान, सूबेदार ने दी समझाईश
एक ओर जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह में नियमों को तोडऩे वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव द्वारा अपनी टीम के साथ अल-अलग स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें तीन सवारी वाहन, हेलमेट, लायसेंस एवं बीमा ना होने पर ऐसे सभी वाहन चालकों की चैकिंग की गई और नियमों को तोडऩे वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने सिफारिशी फोन भी सूबेदार रणवीर यादव को लगाए और उनके फोन की घंटी बजती रही लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और नियम तोडऩे वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment