Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 7, 2020

वन परिक्षेत्र कोलारस द्वारा अनुभूति कार्यक्रम

शिवपुरी-बच्चों को माधव नेशनल पार्क अभ्यारण्य में जानवरों की चहलकदमी और वैन विभाग के नियम निर्देशो की जानकारी देने के लिए वन परिक्षेत्र कोलारस द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के तहत कोलारस के ही चाणक्य स्कूल के विद्यार्थियों का नेशनल पार्क भ्रमण किया गया और उन्हें अनुभूति कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान डीएफ ओ लवित भारती सहित कोलारस रेंजर व वन विभाग के मय्यंक नामदेव की विशेष भूमिका रही जिन्होंने बच्चों को वन और वन्य प्राणियों के बारे में महती जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों को अनुभूति कार्यक्रम के तहत माधव नेशनल पार्क का भ्रमण कराया गया और उन्हें जानवरो की प्रजाति के बारेमे भी बताया गया। बच्चों ने इस कार्यक्रम का उतसाह के साथ आंनद लिया।

No comments:

Post a Comment