ज्ञान प्रभात स्कूल ने सेंट बेनेडिक्ट स्कूल को किया पराजितशिवपुरी। कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में क्षेत्र के पूर्व सांसद एव केन्द्री मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिन एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिला क्रिकेट एसोसिएशन शिवपुरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा षिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में विंटर कप इंटर स्कूल का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। आज के मैच में आज के मैच में विकेक अग्रवाल कमांडेट एसएएफ 18 वी वाटलियन ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। इनके साथ एम.के. धौलपुरी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी तथा जिला क्रिकेट एषोसिएषन के अध्यक्ष श्री संजय सांखला, उपाध्याक्ष अरूण त्रिवेदी, अषोक ठाकुर एवं अमित षिवहरे एवं गिरीष मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम उर्फ शेरा उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच ज्ञात प्रभात स्कूल एवं सेंट वेनेडिक्ट स्कूल के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञान प्रभात स्कूल ने पवन 41, विवेक 40 प्रिंस पलया 37 केषव 24 तथा सुरेन्द्र धाकड के 19 रनों की बदौलत सेंट वेनेडिक्ट को 195 रनों का लक्ष्य दिया। सेंट वेनेडिक्ट स्कूल की ओर गेंद बाजी करते हुए धु्रव व सिद्धार्थ ने 2-2 तथा अभिषेक व यषराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 195 रनों का पीछा करते हुए सेन्ट वेनेडिक स्कूल की टीम अमन 42, ष्यष 19 कपिल 10 व सारंभ के 13 रनों की बदौलत 105 रन ही बना सकी। ज्ञान प्राप्त स्कूल ने यह मैच 90 रनों से जीता ज्ञान प्रभात स्कूल की ओर गेंद बाजी करते हुए पवन धाकड 4, संजय, केषव ने 2-2 तथा सुभाष ने 1 विकेट लिया। आज के मैन ऑफ दी मैच ज्ञान प्रभात स्कूल के पवन धाकड को दिया गया। मैन ऑफ दी मैच का पुरूस्कार गिरीश मिश्रा मामा के द्वारा दिया गया। ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में 12टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये अन्य मैचों में क्रिस गार्डन स्कूल ने हैप्पी डेज स्कूल को एवं भारतीय विद्यालय ने संस्कार स्कूल को तथा उत्कृष्ठ विद्यालय ने इस्टनहाईटस स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेष किया। मैच की एम्पयरिंग भानू ठाकुर तथा विशाल और स्कोरिंग लवकुष धाकड़ ने सहयोग किया।
आज का पहला मैच ज्ञात प्रभात स्कूल एवं सेंट वेनेडिक्ट स्कूल के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञान प्रभात स्कूल ने पवन 41, विवेक 40 प्रिंस पलया 37 केषव 24 तथा सुरेन्द्र धाकड के 19 रनों की बदौलत सेंट वेनेडिक्ट को 195 रनों का लक्ष्य दिया। सेंट वेनेडिक्ट स्कूल की ओर गेंद बाजी करते हुए धु्रव व सिद्धार्थ ने 2-2 तथा अभिषेक व यषराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 195 रनों का पीछा करते हुए सेन्ट वेनेडिक स्कूल की टीम अमन 42, ष्यष 19 कपिल 10 व सारंभ के 13 रनों की बदौलत 105 रन ही बना सकी। ज्ञान प्राप्त स्कूल ने यह मैच 90 रनों से जीता ज्ञान प्रभात स्कूल की ओर गेंद बाजी करते हुए पवन धाकड 4, संजय, केषव ने 2-2 तथा सुभाष ने 1 विकेट लिया। आज के मैन ऑफ दी मैच ज्ञान प्रभात स्कूल के पवन धाकड को दिया गया। मैन ऑफ दी मैच का पुरूस्कार गिरीश मिश्रा मामा के द्वारा दिया गया। ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में 12टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये अन्य मैचों में क्रिस गार्डन स्कूल ने हैप्पी डेज स्कूल को एवं भारतीय विद्यालय ने संस्कार स्कूल को तथा उत्कृष्ठ विद्यालय ने इस्टनहाईटस स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेष किया। मैच की एम्पयरिंग भानू ठाकुर तथा विशाल और स्कोरिंग लवकुष धाकड़ ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment