Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 10, 2020

कंजरों के डेरे पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

शिवपुरी-जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले के निर्देशन में पिछोर में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानविलकर द्वारा अपनी टीम के साथ पिछोर क्षेत्र में सिलपुरा कंजर के डेरे पर पहुंचकर 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की व लहान भी बरामद किया। उपनिरीक्षक श्री खानविलकर द्वारा अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने को लेकर यह कदम अधिकािरयों के निर्देशन में उठाया गया जिसमें वृत्त पिछोर के ग्राम सिलपुरा कंजर डेरे पर संजना पत्नी रानू कंजर, सलमा पत्नी समंदर कंजर एवं मनीषा पत्नी रमेश कंजर तथा सोनू पटेल पुत्र हुकुम सिंह पटेल से समक्ष गवाहन कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 10 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 05 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार सिलपुरा कंजर डेरे पर दबिश दी जाकर अज्ञात से 22 नीले ड्रमों में प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर गुड लहॉन कुल 4400 लीटर गुड लहॉन एवं 02 लोहे की मशीन एवं 01 एल्यूमीनीयम बड़ी परात कर कुल 01 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्य 2,50,000 आंकी गई है। इस कार्यवाही में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक, नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक, विनीत शर्मा आबकारी उप निरीक्षक, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment