झांसी के डॉ.शरदचन्द्रा के उपचार से 252 मरीज हुए लाभान्वितशिवपुरी-जन कल्याणकारी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों मेंं पूर्ण समर्पित भावना के साथ विगत अनेक वर्षों से सक्रिय मां राज राजेश्वरी दरवार उत्सव समिति द्वारा स्व.विष्णु दास गोयल स्मृति में अपना 66 वां शिविर दिनांक 05 जनवरी को नि:शुल्क उदर लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर के रूप में कल्याणी धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चन्देल, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, रोगियों की चिकित्सा हेतु झांसी से पधारे डॉ.शरद चन्द्रा तथा शिविर प्रयोजक अमन गोयल ने मंचासीन होकर मां राज राजेश्वरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभांरभ किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि राजेंश सिंह चंदेल ने स्वास्थ्य शिविर के रूप में इस प्रकार से जनकल्याणकारी सेवा कार्यों को ईश्वर की अराधाना का स्वरूप बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.ए.एल.शर्मा ने समिति के इस प्रकार के शिविरों को पीडि़त मानवता की सेवा में एक परोपकार का कार्य निरूपित किया। विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र सिंह कंवर ने अपने उद्बोदन में समिति द्वारा आयोजित शिविरों को अनुकरणीय कार्य के रूप में परिभाषित किया। मरीजों की चिकित्सा हेतु झांसी से पधारे डॉ.शरद चन्द्रा ने अपनी टीम के साथ 252 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया। शिविर में हैपीटाइटिस बी एवं सी की नि:शुल्क जांच की गई। कार्यक्रम के अंत में अमन गोयल ने शिविर में सहयोग हेतु मंच पर उपस्थित अतिथि रामशरण अग्रवाल, मैथिलीशरण मिश्र, कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, हरिओम गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, सुशील कुमार गोयल, बृजेश जैन, कपिल सहगल, देवेन्द्र मित्तल, देवकीनंदन शर्मा, अन्वेष सोनी, धनीराम सैन, गोपालदास बंसल, लक्ष्मण वर्मा, विष्णु बंसल, गोपाल दास अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु खण्डेलवाल, राजकुमार बिंदल आदि मौजूद रहे।
Shishukunj
Sunday, January 5, 2020
स्व.विष्णु दास गोयल स्मृति में उदर लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment