Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 5, 2020

सांसद केपी यादव ने शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंचकर जताई शोक संवेदना

शिवपुरी- संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी लोकसभा में कोलारस नगर पहुंचकर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने घर-घर पहुंचकर शोक संवेदनाऐं व्यक्त की। इस दौरान सांसद डॉ.यादव कोलारस नगर में वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर वह उनके निवास पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही शोक संतृप्त परिवार के साथ हर समय उनके सुख-दु:ख में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्व.राकेश शर्मा के चित्र पर भी सांसद ने पुष्प अर्पित करते हुए मृतात्मा को ईश्वर से अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस दौरान सांसद डॉ.केपी यादव कोलारस नगर के ही स्व.दिलीप शर्मा, स्व.धर्मेंद्र गौड़, स्व. वृंदावन धाकड़ के निवास पर भी पहुंचें और सभी शोकाकुल परिवारों को धैर्य बंधाया साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें सहानुभूति प्रदान की गई। इस अवसर पर नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment