शिवपुरी। कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में क्षेत्र के पूर्व सांसद एव केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिन एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिला क्रिकेट एसोसिएषन षिवपुरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में विंटर कप इंटर स्कूल का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। आज के मैच में शिवपुरी क्रिकेट आकदमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा एवं वरिष्ठ क्रिकेटर कमल सिंह बाथम ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टास कराया। शिक्षा भारती स्कूल ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया गया। विपक्षी टीम केन्द्रीय विद्यालय की टीम शिक्षा भारती की कसी हुई गेंदबाजी ओर क्षेत्र रक्षण के कारण पूरी टीम 50 रन पर आउट हो गई। केन्द्रीय विद्यालय की ओर से सर्वाधिक 10 रन देव द्वारा बनाये गये। शिक्षा भारती की ओर से शानदार गेंदवाजी करते हुए लवकुश धाकड ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर केन्द्रीय विद्यालय को सस्ते में सिमेट दिया। लवकुश के अलावा प्रवीण ने 02 व सन्नी ने 03 विकेट लिये। शिक्षा भारती स्कूल की ओर बल्लेबाजी करते हुए मानव के 19 अनिल कुशवाह 10 और विशाल के 09 रनों की बदौलत यह मुकाबला 09 विकेट से जीत कर शिक्षा भारती स्कूल ने सेमी फायनल में प्रवेश किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच शिक्षा भारती स्कूल के लवकुश धाकड़ को 04 विकेट लेने पर दिया गया। मैन ऑफ द मैेेच का पुरस्कार एजीएमपी के अधिकारीगण राजेश कुमार व डी.एस. भदौरिया के द्वारा दिया गया। दूसरा क्वाटर फायनल मुकाबला ज्ञान प्रभात स्कूल व भारतीय विद्यालय स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें भारतीय विद्यालय की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनी 20 और मनोज के 12 रनों की बदौलत शिक्षा भारतीय स्कूल को 63 रनों का लक्ष्य दिया गया। ज्ञान प्रभात की ओर से शानदार गैंदबाजी करते हुए पवन वर्मा ने 4, संजय धाकड़ ने तीन और कैशव सुभाष व राहुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। ज्ञान प्रभात की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केशल लोधी ने 20 विवेक के 19 रन तथा सुरेन्द्र धाकड 12 रनों की बदौलत आवष्यक 64 रन बनाकर यह मुकाबला 08 विकेट से जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ दी मैच का पुरूस्कार ज्ञान प्रभात के पवन धाकड को 4 विकेट लेने पर दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार आनंद स्वरूप दुबे पूर्व ए.टी.ओ. एवं वरिष्ठ क्रिकेट गिरीष मिश्रा के द्वारा दिया गया। जिला क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला, उपाध्याक्ष अरूण त्रिवेदी, अशोक ठाकुर एवं अमित शिवहरे एवं गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम उर्फ शेरा उपस्थित रहे। मैच की एम्पयरिंग भानू ठाकुर तथा विषाल और स्कोरिंग लवकुष धाकड और आयुष राठौर ने सहयोग किया।
Shishukunj
Saturday, January 4, 2020
Home
/
Unlabelled
/
विंटर कप इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता: शिक्षा भारती स्कूल पहुंची सेमी फायनल में
विंटर कप इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता: शिक्षा भारती स्कूल पहुंची सेमी फायनल में
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Ankit
ReplyDelete