Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 3, 2020

ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत आजीविका एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी- ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत वन क्षेत्र में वानिकी कार्य के अलावा आजीविका के संबंध में आजीविका विकास आमजन के विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे ग्रामीणेां को आजीविका विकास हो सके। इस हेतु वन मण्डल शिवपुरी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा केें रेंज परिसर में ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत आने वाले ग्राम शंकरपुर, जमुनिया, ब्लूखो, करईबारा के ग्रामीणों के लिए आजीविका एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन विधायक पोहरी सुरेश रांठखेड़ा मुख्य अतिथि, वाय.पी.सिंह मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शिवपुरी के विशेष अतिथि एवं लबित भारती वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, एसबीआई विभाग, वेटनरी विभाग, आईटीआई के अधिकारियों के साथ 350 से अधिक ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहभागी विभाग के अधिकारी द्वारा शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग से संबंधित आजहीविका संवर्धन ंबंधी योजनाओं एवं वन विभाग द्वारा ग्रामीन इंडिया मिशन के अंतर्गत रोड साईड प्लोंटशन, बैकलैंड ईको सिस्टम,वनों के घनत्व को बढ़ानें के लिए मायनिंग रिक्लेवेशन आदि कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्ििात ग्रामीणजनों को दी गई। कार्यक्रम में सहभागी विभागों द्वारा स्टॉल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने उपस्थित होकर आजीविका संंबंधी संवर्धन संबंधी योजनाओ का ज्ञान प्राप्त किया एवं रजिस्टे्रशन कराया गया। कार्यक्रम में एसबीआई द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के अंतर्गत गामीण क्षेत्र के बीपीएल अन्त्योदय कार्डधारी नागरिकों हेतु परीक्षण कार्यक्रम का ज्ञान दिया गया। आईटीआई विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री कौशल्या योजनाके माध्यम से परीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदाय की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर औद्योगिक एवं सेवा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण कोर्स की जानकारी दी गई जिसमें रिटेल सेल्स एसोसिए, फील्ड तकनीशिायन, कम्प्युटिंग एण्ड पैरी फेरल्स, एकाउण्टेट 06 माह, सॉफ्टवेयन डेवलपमेंट 06 माह, प्रशिक्षण कोर्स के बारे में ग्रामीणों केा जानकारी दी। खेल एवं युवा कल्याण विभगा द्वारा संचालित आयशर एकेडमी द्वारा संचालित ऑटोमोटिव टैक्नीशियन ड्रायविंग प्रशिक्षण कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन मण्डल एसडीओ डी.के.राजौरा, वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा शैलेन्द्र सिंह तोमर, वन परिक्षेत्राधिकारी पोहरी केपीएस धाकड़ व अनुराग तिवारी वन परिक्षेत्राधिकारी करैरा आदि सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment