Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 11, 2020

अनियंत्रित ट्रॉला वाहन खूबत घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटा

शिवपुरी- शहर से करीब 12 किमी दूर स्थित एबी रोड़ हाईवे खूबत घाटी के निकट एक ट्रॉला वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। इस घटना के बाद जब पुलिस की जानकारी लगी तो मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देर सायं तक पुलिया के नीचे गिरने के कारण बमुश्किल मशक्कत के बाद निकाला जा सका। इस दौरान एक लंबा वाहनों का जाम एबी रोड़ पर लगा और क्रेन की सहायता से पलटे हुए वाहन को बाहर निकालकर आवागमन बहाल किया जा सका। यहां बता दें कि अक्सर खूबत घाटी के इस मोड़ पर वाहन तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट जाते है और इस तरह के हादसे आए दिन होना यहां दुर्घटना को आंमत्रण देने के समापन है क्योंकि खूबत घाटी की ओर से शहर की ओर जाने वाले वाहनों की भी गति अधिक होती है ऐसे में दोनों से ओर से वाहनों का  नियंत्रण निर्धारित गति से हो तो संभव है दुर्घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। फिलहाल देर सायं सतनबाड़ा पुलिस ने ट्राले को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला दिया था।

पुलिया के पास पिकअप-बाईक में भिड़ंत, युवक की मौत, परिजनों ने रंजिशन हत्या का आरोप लगायाशिवपुरी-जिले के खनियाधाना क्षेत्र में कंजवाहा पुलिया के समापी एक पिकअप और बाईक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे एक नव युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक बाईक पर अपने किसी रिश्तेदार को बाईक पर बिठाकर ले जा रहा था तभी पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा इस घटना को रंजिशन बताया गया है फिलहाल पुलिस मामले ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के कंज वाहा पुलिया के पास हाईवे पर पिकअप और बाइक की भिड़ंत में रानू पुत्र मूंगाराम केवट उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। फरियादी पिता मूंगा राम केवट ने बताया कि यह 11 बजे की घटना है जब मेरा बड़ा पुत्र रानू अपने भाई को बाईक पर बैठा कर गांव की ओर ले जा रहा था, उसी समय सामने से आ रही एक पिकअप ने रानू की बाईक में जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही रानू केवट की मौत हो गई। इस दुर्घटना पर परिजनों का कहना है कि मेरे भतीजे की मौत रंजिशन की गई है और वह इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक रानू केवट को खनियाधाना लाकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 304 ए के तहत विवेचना में ले लिया है। बताना होगा इस हाईवे पर आए दिन इस तरह की स्थितियां निर्मित होती रहती है और वाहन तेज गति से होने के कारण दुर्घटना की संभावनाऐं हमेशा बनी रहती है।

No comments:

Post a Comment