हेलमेट और सीट बैल्ट लगाने वालों को गुलाब का फूल देकर एसपी ने किया सम्मानितशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 31 वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन एसपी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर एक जागरूकता रैली को रवाना किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को यातायत नियमो के प्रति जागरुक करना है यह रेली अस्पताल चौक, सब्जी मंडी, गांधी चौक, होते हुये माधव चौक पर पहुंची। रेली के दौरान मार्ग पर जो लोग यातायत नियमों का पालन करते हुये मिले उन्हें पुलिस अधीक्षक व्दारा गुलाब का फूल दिये गये। रेली के समापन के समय माधव चौक पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा एक जरुरतमंद व्यक्ति को सॉल भेंट की गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन भिन्न भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जावेगा । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप पुलिस अधी. शिवसिंह भदौरिया, डीएसपी प्रियंका पाण्डे, सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, टीआई कोतबाली बादाम सिंहयादव, सूबेदार रणबीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार भानूप्रताप एवं पुलिस वार्डन के कैडेट उपस्थित रहे।
दुपहिया वाहना चालकों को एसपी ने फूल देकर किया सम्मानित31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जो लोग यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन कर रहे थे और दुपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाए हुए थे ऐसे लोगों को स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह द्वारा गुलाब का फूल देंकर सम्मानित किया गया। जिसमें इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान खरई के घनश्याम धाकड़ खरई को, शिव कॉलोनी के धर्मेन्द्र सिंह चौहान को, छत्री रोड़ के राकेश जैन को, श्रीराम कॉलोनी के राजेश भार्गव शिक्षक को, इन्द्रा कॉलोनी के हरिओम राठौर 4पहिया वाहन को, नरवर के कल्याण सिंह को, फिजीकल के महेश शर्मा, तारकेश्वरी कॉलोनी के बादशाह रावत को, कमलागंज के मनीष राठौर व एक वृद्ध 65वर्षीय रामचरण निवासी सिरसौद को एसपी द्वारा गुलाब का फूल दिया गया लेकिन उसने अपनी आवश्यकतानुरूप कुछ कपड़े मांगें जिस पर एसपी ने अपने पास रखने वाला शॉल भेंट कर रामचरण को शॉल ओढ़ाया और यातायात के नियमों का इसी तरह पालन करने पर जोर दिया।
दुपहिया वाहना चालकों को एसपी ने फूल देकर किया सम्मानित31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जो लोग यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन कर रहे थे और दुपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाए हुए थे ऐसे लोगों को स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह द्वारा गुलाब का फूल देंकर सम्मानित किया गया। जिसमें इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान खरई के घनश्याम धाकड़ खरई को, शिव कॉलोनी के धर्मेन्द्र सिंह चौहान को, छत्री रोड़ के राकेश जैन को, श्रीराम कॉलोनी के राजेश भार्गव शिक्षक को, इन्द्रा कॉलोनी के हरिओम राठौर 4पहिया वाहन को, नरवर के कल्याण सिंह को, फिजीकल के महेश शर्मा, तारकेश्वरी कॉलोनी के बादशाह रावत को, कमलागंज के मनीष राठौर व एक वृद्ध 65वर्षीय रामचरण निवासी सिरसौद को एसपी द्वारा गुलाब का फूल दिया गया लेकिन उसने अपनी आवश्यकतानुरूप कुछ कपड़े मांगें जिस पर एसपी ने अपने पास रखने वाला शॉल भेंट कर रामचरण को शॉल ओढ़ाया और यातायात के नियमों का इसी तरह पालन करने पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment