सड़क सुरक्षा वालेण्टियर को सड़क सुरक्षा जागरुकता टीशर्ट की वितरितशिवपुरी- सड़क सुरक्षा जागरुकता जागरुकता अभियान के तहत शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा मोर्थ के सहयोग से मुडख़ेड़ा टोल प्लाजा पर नियुक्त स्टाफ को सड़क सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुये बताया कि संस्था द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुडख़ेड़ा टोल प्लाजा पर प्रतिदिन 1500 कारे गुजरती हैं इनमें जागरुकता के अभाव में केवल 10 प्रतिशत वाहन चाहक ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्णत: पालन करते है। इनमे से सीट बैल्ट लगाने वाले जागरुक वाहन चालक की संख्या बहुत कम ही इसी उददेष्य को ध्यान में रखकर संस्था की सड़क सुरक्षा की टीम ने मुडख़ेड़ा पर स्थित टोल प्लाजा के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के नये मापदण्ड से अवगत कराया। इसके साथ वहां से गुजरने वाले वाहनों चालकों को सड़क सुरक्षा मापदण्डो के बारे में विस्तार से बताया तथा हर टोल बूथ पर सड़क सुरक्षा का सन्देश देने वाले जैसे वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करना एवं सीट बैल्ट का प्रयोग करना बैनर प्रदर्षित किये जिससे कि वहां से गुजरने वाले वाहन इन नियमों का पालन करें और टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों से आग्रह किया कि आप चाहे तो यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले 1500 कार वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने के लिए वालेण्टियर के रुप में देश की सेवा कर सकते हैं जिसके लिए आज आपको प्रशिक्षित किया है। टोल प्लाजा के मेनेजर प्रफुल्ल बियानी एवं सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने टोल प्लाजा की टीम को निर्देशित किया कि संस्था द्वारा जो सड़क सुरक्षा से जुड़ी तकनीकि जानकारी आपको दी गई है उसका अच्छे से प्रयोग करें, टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों से अपील करें कि वह सीट बैल्ट लगाकर की वाहन चलाये एवं दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, इसके लिए जागृति लाने में संस्था को भरपूर सहयोग प्रदान करें। संस्था द्वारा जो वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग करते पाये गये उनमें से तीन वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए टीशर्ट प्रदान की गई और उनसे अनुरोध किया कि वह अन्य लोगों को भी जागरुक करेंगें। जागरुकता कार्यक्रम टीम में रवि गोयल एनवी अहमद खान, राहुल, वसीम खान, शब्बीर खान एवं पूजा शर्मा एवं टोल प्लाजा के पूरे स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
Shishukunj
Saturday, January 4, 2020
Home
/
Unlabelled
/
टोल प्लाजा मुडख़ेड़ा पर चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, स्टाफ को दिया प्रशिक्षण
टोल प्लाजा मुडख़ेड़ा पर चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, स्टाफ को दिया प्रशिक्षण
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment