Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 15, 2020

संगीत प्रेमियों ने मकर संक्रांति पर बांटे लड्डू और खिलौने

शिवपुरी-मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिवपुरी के संगीत प्रेमियों द्वारा आदिवासी बस्ती महल सराय में पहुंचकर लड्डू बांटकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। कार्यक्रम के सूत्रधार अनुपम जैन सर ने कहा कि प्यारा यह पर्व हमारा, नया दिन और नया उजाला, मिट जाए सब क्लेश दिलों से मकर संक्रांति पर यही संदेश हमारा। अनुपम जैन सर ने कहा कि संक्रांति के शुभ मुहूर्त में स्नान और दान  पुण्य करने का विशेष महत्व है। इस दिन खिचड़ी का भोग लगाया जाता है तिल और गुड़ का प्रसाद भी बांटा जाता है कई जगहों पर पतंग उड़ाने की भी परंपरा है भले ही विश्व में मकर संक्रांति अलग अलग नाम से मनाते हैं लेकिन इसके पीछे छुपी भावना सबकी एक है वो है शांति और अमन की। इस अवसर पर अनुपम जैन सर, शाकिर अली मामू, जकी खान, जहांगीर खान, सलीम खान, मुकेश आचार्य, गंगा प्रसाद कुशवाह,  सोहेल खान आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment